शिहान संजय ठाकुर ने स्टार गोजू रियु कराटे अकेडमी कुमारहट्टी में ली बच्चों की कराटे बेल्ट परीक्षा

स्टार गोजु रियु कराटे अकेडमी कुमारहट्टी में बच्चों के लिए कराटे बैल्ट परीक्षा आयोजित की गई। इसमें स्टार गोजू रियु कराटे फेडरेशन की गडखल व कुमारहट्टी अकेडमी से 62 लड़कों व लड़कियों ने भाग लिया। यह कराटे बैल्ट परीक्षा स्टार गोजू रियु कराटे फेडेरेशन के चीफ टेक्निकल डायरेक्टर शिहान संजय ठाकुर ने ली। इस कराटे बैल्ट परीक्षा में येलो बैल्ट से लेकर ब्राउन बैल्ट तक के लिए लड़को व लड़कियों ने भाग लिया।सभी लड़को व लड़कियों ने कराटे में अगली बैल्ट हासिल करने के लिए खूब पसीना बहाया । स्टार गोजू रियु कराटे फैडरेशन के चीफ़ टैक्निकल डायरेक्ट शिहान संजय ठाकुर ने बताया कि बच्चे कराटे बेल्ट परीक्षा के लिए 5 महीने से लगातार खूब मेहनत कर रहे थे, उन्होने बताया कि इस कराटे बैल्ट परीक्षा में सब ही लड़को व लड़कियों ने बेहतर प्रदर्शन किया ! उन्हें बताया गया है कि कराटे बेल्ट परीक्षा हर साल मदर्स डे वाले दिन राखी जाती है जिसमें सभी मां के लिए भी अलग-अलग तरह के खेल का आयोजन किया जाता है जिसे देख बच्चे बहुत खुश होते हैं!

ठाकुर ने बताया की कराटे बेल्ट परीक्षा में शहजाद वालिया, नवनीत शर्मा, मन्नत चंदेल, आइशा चौहान, शौर्या ठाकुर, आश्विका सूद,मारूशिका अत्री, जागृति ठाकुर,हिमाक्षी वर्मा, राजन,आदित्य शर्मा, रोहित शर्मा,ऐलीश शर्मा, त्रिशिका राणा, शिखा थापा, आदित्य शर्मा, जीनियस चौहान दिव्यांश कंवर आदि बच्चों का प्रदर्शन बहुत ही सराहनीय रहा।

कराटे बैल्ट परीक्षा के अंत में विशेष अतिथि पुष्पिंदर वालिया व डॉ. हरप्रीत कौर ने सभी बच्चों को कराटे बैल्ट व उसका प्रमाण पत्र देते हुए सभी बच्चों व उनके अभिभावकों को अपनी ओर से बधाई व शुभकामनाएं दीं। डॉक्टर वालिया वालिया ने सब ही बच्चों को कहा कि कराटे सिर्फ एक गेम ही नहीं है बल्की हम सभी की जरुरत भी है

अंत में संजय ठाकुर ने कहा कि स्टार गोजू रियु कराटे अकेडमी कुमारहट्टी के लडके व लडकियां अगर आज आगे खेलकर अपने गांव अपने राज्य का नाम रोशन कर रहे हैं तो इसके लिए सबसे बड़ा श्रेय कुमारहट्टी से पुर्व में रहे खाद्य बोर्ड के उपाध्यक्ष व बैडमिंटन खिलाड़ी रमेश चौहान जी को जाता है।इस स्टार गोजू रियु कराटे बैल्ट ग्रेडिंग टैस्ट के दौरान कराटे फेडरेशन के कोच वैशाली कश्यप, साक्षी राणा,पंकज , हिमांश सिन्हा,मोक्ष, हर्षित सिन्हा और अभिभावकगण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *