PM Modi Pune Visit विपक्षी गुट की तीसरी बैठक से पहले ही विपक्ष में रार देखने को मिल सकती है। एनसीपी प्रमुख शरद पवार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने वाले हैं। पुणे के एसपी कॉलेज मैदान में होने वाले इस कार्यक्रम में पीएम मोदी को लोकमान्य तिलक पुरस्कार दिया जाना है और शरद पवार ही पीएम को यह सम्मान देंगे जिससे विपक्षी नेता नाराज है।
विपक्षी एकता को झटका देंगे शरद पवार! महाराष्ट्र में PM मोदी को करेंगे सम्मानित, साथी नेता मनाने में जुटे