शेड्स कॉलेज सोलन के छात्र ने रचा इतिहास! ₹25.20 लाख के पैकेज पर रॉयल कैरिबियन क्रूज में प्लेसमेंट

शेड्स कॉलेज की कामयाबी की एक और कहानी!

शेड्स कॉलेज ने प्लेसमेंट के क्षेत्र में एक और इतिहास रच दिया है। कॉलेज के होनहार छात्र सुनील छेत्री को दुनिया की नामी रॉयल कैरिबियन क्रूज कंपनी में ₹25,20,000 सालाना पैकेज पर कस्टमर सर्विस सुपरवाइजर के पद पर नियुक्त किया गया है। यह कॉलेज के इतिहास में सबसे ऊंचे पैकेज में से एक है, जिसने शेड्स कॉलेज के शैक्षणिक और प्रशिक्षण स्तर की ताकत को फिर साबित कर दिया है।

सुनील छेत्री नेपाल से ताल्लुक रखते हैं और उन्होंने शेड्स कॉलेज से शिक्षा प्राप्त कर अपने करियर को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया। कॉलेज की चेयरपर्सन सुनीता ठाकुर और डायरेक्टर नारायण ठाकुर ने सुनील और उनके परिवार को इस सफलता पर बधाई दी और कहा, “शेड्स कॉलेज हमेशा से अपने छात्रों को विश्व स्तरीय शिक्षा और ट्रेनिंग देने के लिए प्रतिबद्ध है। सुनील की इस उपलब्धि ने हमारे प्लेसमेंट रिकॉर्ड में एक नई ऊंचाई जोड़ी है।”

शेड्स कॉलेज – जहाँ सपने हकीकत बनते हैं।

कॉलेज प्रबंधन ने कहा कि यह सिर्फ सुनील की मेहनत नहीं, बल्कि शेड्स कॉलेज के प्लेसमेंट सेल, शिक्षकों और इंडस्ट्री के साथ मजबूत नेटवर्किंग का नतीजा है।

सुनील छेत्री ने भी अपनी इस सफलता के लिए शेड्स कॉलेज का आभार जताया। उन्होंने कहा, “शेड्स कॉलेज ने मुझे वह प्लेटफॉर्म और ट्रेनिंग दी, जिससे मैं आज इस मुकाम तक पहुंच पाया। यह पैकेज सिर्फ मेरी जीत नहीं, पूरे कॉलेज के सपनों की जीत है।”

कॉलेज प्रबंधन ने यह भी कहा कि शेड्स कॉलेज आगे भी अपने छात्रों को बड़े पैकेज और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर करियर के अवसर उपलब्ध कराने के लिए निरंतर प्रयासरत रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *