सोलन के शांत माने जाने वाले इलाके सूर्यविहार में एक अजीबो-गरीब चोरी की वारदात ने सनसनी फैला दी है। बीती रात करीब दो बजे एक युवक ने एक घर की गैलरी में घुसकर पहले पूरी रैकी की, फिर मौका पाते ही वहां रखा सामान उठा लिया और फरार हो गया। सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि उसने गैलरी में सुखाने के लिए डाले गए कपड़े तक चुरा लिए। यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसमें युवक का चेहरा साफ तौर पर देखा जा सकता है। हालांकि इस घटना में कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ, लेकिन स्थानीय लोगों में डर का माहौल है। लोगों का कहना है कि अगर ऐसे युवक बिना किसी डर के रात में घरों में घुस सकते हैं, तो यह किसी बड़ी वारदात का संकेत हो सकता है।