राजधानी शिमला के शोघी पुलिस चौकी के अंतर्गत घनपेरी गांव से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर उसके शव को घर के आंगन में गड्ढा खोदकर छिपाने और जलाने का प्रयास किया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी तोता राम को गिरफ्तार कर लिया है, जो पेशे से सुरक्षा गार्ड है। मृतका की पहचान गुलशन के रूप में हुई है। गुलशन की शादी आरोपी तोता राम से वर्ष 2020 में हुई थी और दोनों का एक चार वर्षीय बेटा भी है।ऐसे हुआ मामले का खुलासा:पुलिस के अनुसार, वारदात का पता तब चला जब आसपास के पड़ोसियों को कुछ संदेह हुआ। उन्होंने इसकी सूचना मृतका के परिजनों को दी। जब गुलशन के परिजन मौके पर पहुंचे, तो उन्होंने घर के आंगन में एक गड्ढा देखा, जिसमें अधजला शव मिला। तत्काल पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं, फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाए, जिन्हें जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है।शव को जलाने की कोशिश:प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी ने शव की पहचान छुपाने के लिए पेंट और लकड़ियों का इस्तेमाल कर जलाने की कोशिश की थी।फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस जघन्य अपराध ने पूरे क्षेत्र को हिला कर रख दिया है, और लोग महिला की नृशंस हत्या से स्तब्ध हैं।