सोलन में पानी चोरी का बड़ा घोटाला सामने आया है! नगर निगम ने सोमवार को आफिसर कॉलोनी में 19 अवैध पानी कनेक्शन काटकर सरकारी कर्मचारियों को तगड़ा झटका दिया। चौंकाने वाली बात यह है कि इन सरकारी विभागों ने कभी भी पानी कनेक्शन के लिए आवेदन नहीं किया और सालों से फ्री में पानी की मौज ले रहे थे। सवाल उठता है कि आज तक किसी अधिकारी की इस पर नजर क्यों नहीं पड़ी? इस बड़ी कार्रवाई के पीछे नगर निगम कमिश्नर एकता कपटा की सख्ती अहम रही। उन्होंने अपनी कार्यशैली से यह साबित कर दिया कि भ्रष्टाचार और लापरवाही किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उनके सख्त निर्देशों के बाद ही नगर निगम ने बिना किसी दबाव के अवैध कनेक्शनों को काटने का साहसिक कदम उठाया।कमिश्नर एकता कपटा ने कहा, चाहे कोई भी हो—सरकारी अधिकारी या आम जनता—अगर नगर निगम को नुकसान होगा, तो हम कड़ी कार्रवाई करेंगे! उन्होंने बताया कि जांच में सामने आया है कि सरकारी कॉलोनियों में 44 से अधिक अवैध कनेक्शन हैं। जिन्हें नगर निगम ने डेढ़ महीने पहले कारण बताओ नोटिस जारी किए थे, लेकिन कर्मचारियों ने इसे हल्के में लिया। अब निगम ने साफ कर दिया है कि बिना बकाया बिल चुकाए किसी का कनेक्शन बहाल नहीं होगा।इस कार्रवाई से पूरे सोलन में हड़कंप मच गया है। निगम अब लोक निर्माण विभाग से रिकॉर्ड जुटा रहा है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि ये आवास कब से आवंटित हुए थे और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई हो।बाइट कमिश्नर एकता कपटा