सनसनीखेज खुलासा: परवाणू में महिला बैंक मैनेजर से छीना गया बैग, लुटेरा नितिन गिरफ्तार – निकला आदतन अपराधी!

Sensational disclosure: Bag snatched from a female bank manager in Parwanoo, robber Nitin arrested – turned out to be a habitual criminal!

 

परवाणू में पंजाब नेशनल बैंक में कार्यरत महिला प्रबंधक से छीने गए हैंडबैग का मामला अब सनसनीखेज मोड़ पर पहुंच गया है। शिकायतकर्ता ने 8 अप्रैल को थाना परवाणू में रिपोर्ट दी थी कि 7 अप्रैल की शाम जब वह हिमगिरी मंदिर के पास अपने घर लौट रही थी, तभी एक स्कूटी सवार युवक ने उसका हैंडबैग छीन लिया। बैग में बैंक के सेफ वॉल्ट की चाबियां भी मौजूद थीं।

इस घटना के बाद परवाणू पुलिस ने तुरंत तकनीकी साक्ष्य और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू की। 12 अप्रैल को पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी और 36 वर्षीय आरोपी नितिन पुत्र राजकुमार निवासी टिपरा, कालका, पंचकुला (हरियाणा) को गिरफ्तार कर लिया गया।

सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि आरोपी नितिन एक आदतन अपराधी है, जो बुलंदशहर (उत्तर प्रदेश) में हत्या के प्रयास और लूट के केस में 10 साल की सजा काट चुका है। छीना गया पर्स भी पुलिस ने बरामद कर लिया है।

आरोपी को आज अदालत में पेश किया जा रहा है, और मामले की जांच तेजी से जारी है। परवाणू में सुरक्षा को लेकर एक बार फिर बड़े सवाल खड़े हो गए हैं।

CASE FIR NO. 0044/2025 DATED 08.04.2025, U/S 304(2) BNS, P.S. PARWANOO, DISTRICT SOLAN, H.P.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *