क्योरटेक ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर सुमित सिंगला के दिवंगत पिता स्व. प्रेमचंद सिंगला के जनम दिवस पर आज क्योरटेक् प्रांगण में 30वां विशाल रक्तदान शिविर आयोजित किया गया. इस शिविर में 102 से अधिक युवा व युवतियों ने उत्साह के साथ रक्तदान किया। इस शिविर के आयोजन से अमित सिंगला सोशल वेलफेयर सोसाइटी द्वारा लगातार 30 वां रक्तदान शिविर आयोजित करवाने पर एक विश्व रिकॉर्ड भी स्थापित किया. इस शिविर का शुभारम्भ नाभा के प्रमुख समाज सेवी विजय सिंगला, जो स्व. प्रेमचंद सिंगला के छोटे भाई हैं, ने किया।
उन्होंने कहा की स्व. प्रेमचंद सिंगला किसी पवित्र रूह से कम नहीं थे जिन्होने अपने जीवन काल में एक कर्मठ, सच्चाई के मार्ग पर चलने वाले सच्चे और सादगी पसंद व्यक्तित्व के रूप में कार्य किये। जिनके दिखाए मार्ग पर आज भी परिवार और उनके निकट सम्बन्धी उनका अनुसरण करते हैं.
इस अवसर पर क्योरटेक ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर सुमित सिंगला जो अमित सिंगला सोशल वेलफेयर सोसाइटी के चेयरमैन भी हैं ने कहा कि जिस प्रकार हम देश के प्रसिद्ध राष्ट्र्भगत शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को सम्मान देते हैं उसी प्रकार हमें अपने बुजुर्गों को भी आदर सम्मान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि किसी भी परिवार को बुजुर्ग अपने पैरों पर खड़ा करने और उनको श्रेष्ठ संस्कार देते हैं.
इस शिविर में बी बी एन क्षेत्र के तरसेम चौधरी (नगर परिषद् प्रधान) संजू कुंडलास पूर्व पार्षद, भाजपा नेता बलविंदर ठाकुर, डॉ श्रीकांत, कृष्ण ठाकुर, बलबीर ठाकुर और रणेष राणा उपस्थित थे. इस समारोह में क्योरटेक परिवार के दीपक शर्मा, अमरजीत सिंह सैनी, मोहित शर्मा, मोहन सिंह, शिवानी, राधा, भुवनीश, डी के तोमर, दर्शन राणा, जगतार सिंह, मान सिंह, राजवीर और हुसन चंद उपस्थित थे.
इस शिवीर में दीपक, सतबीर सैनी, प्रिंस, धरी खान, अश्वनी, तारसिंह, आज़ाद अग्रवाल, वरिंदर सिंह, हितेश कुमार, लखविन्दरलाखविन्दर, कृशन कुमार, विजय, गुरनाम सिंह, अरुण, अनिल कुमार, राहुल सिंह,हरीश गौतम, दर्शन, भुवनेश, डिप्पी, नरेश ठाकुर, पवन, उमा शर्मा, नरेश, अमन ठाकुर, पुष्प राज ठाकुर, रोहित, दीपक पुष्पिंदर सिंह, राकेश कुमार, नीरज, दिलशाद, मनीष शर्मा, मोहमद हनीफ, संजय भंडारी, मंगेश विश्वकर्मा, अजय, विशाल केलिए, अमन, जितेंदर गिरी, नीरज यादव, भारत, ऋतू रानी, संजय, पुंजन कुमार, राजकुमार, हरदेव सिंह, महावीर, विशाल, कुलदीप सिंह, शुभाष ठाकुर, विनोद कुमार, हेमंत अग्गरवाल, पंकज, सौरभ, अशोक ठाकुर, राजेश, शांति गौतम, राजीव, मोहित पराशर, संजीव, राहुल, रोहित वर्मा, अभिजीत शर्मा, यहपाल, महादेव, गुरबचन, अब्दुल गफ्फार, दीपक, सुनील, नित्यानंद, विमल, शेर बहादुर, लक्समी चाँद, गुरमीत, पवन, तुषार, दिनेश यादव, कुलवंत, योगेश, राहुल हरीश वर्मा, रमन, पुलकित, सौरभ, राजकुमार, विपिन, प्रतिष कुमार, मनोज, कुलदीप, रविंदर कुमार, राजेंदर शर्मा, मोहित शर्मा, अंजय, महेश, अनीश ठाकुर, अवनीश ठाकुर, गौरव वशिस्ट, रोहित, शिवेन्दर, नरेश, विजय, जहीर खान, कुलदीप, रूप कुमार ठाकुर, अभिशेख कुमार, पंकज, गुलशन, पंकज शर्मा, रोसेप्रीत, अंकुश, सुमित, सुनील, रवि श्रीवस्तव , निशांत ठाकुर, शैलेंदर सुभाष चंद शामिल थे.