भारी बारिश से हो रही तबाही को देख फिर उठी स्कूल बंद करने की मांग

प्रदेश में पिछले दो दिनों से लगातार भारी बारिश हो रही है। जिससे खासा नुकसान हो रहा है। सारा जन-जीवन प्रभावित हैं और रास्ते बंद पड़े हैं। मौसम विभाग ने भी प्रदेश के आठ जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। ऐसे में हिमाचल राजकीय संस्कृत शिक्षक परिषद ने प्रदेश सरकार एवं जिला प्रशासन से अनुरोध किया है कि भारी बारिश से हो रही विनाशलीला को देखते हुए विद्यालयों में अवकाश घोषित करे। क्योंकि रास्तों एवं सड़कों के अवरुद्ध होने से यातायात व्यवस्था पूरी तरह से प्रभावित है।

परिषद् के प्रदेशाध्यक्ष डॉ मनोज शैल का कहना है कि मौसम विभाग के अनुसार 4-5 दिनों तक भारी बारिश का दौर जारी रहेगा जो पिछले दो दिनों से चला है। जगह-जगह भूस्खलन और बादल फटने की घटनाएं, बाढ़ से हालात बेकाबू हो रहे हैं। ऐसे में छात्रों का विद्यालय पहुंचना मुश्किल है। क्योंकि ग्रामीण क्षेत्रों में छात्रों को पैदल ही आना पड़ता है।  नगर क्षेत्रों में भी सड़कें अवरुद्ध हो गई हैं। अतः ऐसी परिस्थितियों में प्रशासन को विद्यालयों में अवकाश घोषित करना चाहिए।