कृषि विक्रय केंद्रों पर रबी की फसल के बाज़ार से कम दामों पर मिलेंगे बीज ,खाद और दवाइयां

Seeds, fertilizers and medicines will be available at agricultural sales centers at lower prices than the market for Rabi crops.

सोलन में खरीफ की फसल अब समाप्त होने वाली है और अब किसान रबी की फसल लगाने को तैयार है।  जिसमें कई तरह की सब्जियां और अनाज  की बुवाई सोलन के किसानों द्वारा  की जाएगी। ऐसे में किसानों के लिए सरकार द्वारा विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही है। जिसका लाभ सोलन के सभी किसानों को उठाना चाहिए।    यह जानकारी   सोलन  कृषि उपनिदेशक देवराज कश्यप  ने  दी।
अधिक जानकारी देते हुए सोलन  कृषि उपनिदेशक देवराज कश्यप    ने बताया कि कुछ ही समय बाद रबी की फसल की बिजाई सोलन के किसान करेंगे।  जिसमें गेहूं जौं टमाटर फसल की बुआई की जाएगी।  इन सभी फसलों के लिए सोलन जिला में स्थापित कृषि विक्रय केंद्रों में सरकारी बीज उपलब्ध रहेंगे। किसानों के लिए खाद और अन्य दवाएं भी उपलब्ध रहेंगी।  यह सभी बीज  फ़र्टिलाइज़र और दवाइयां बाज़ार से काफी कम दामों पर किसानों को दी जाएँगी।  अगर कोई किसान एससी ओबीसी की कैटागरी में आता है तो उसे 50 प्रतिशत का अनुदान भी दिया जाएगा।  इस लिए सभी किसान जागरूक रहें और कृषि विक्रय केंद्र अवश्य जाएं