यह किसी स्टोर की दीवार नहीं है बल्कि यह सोलन के क्षेत्रीय अस्पताल के गायनी वार्ड की दीवारें जो सीलन से भरी हुई है .नियमानुसार गायनी वार्ड में हाइजीन का पूरा ध्यान रखा जाता है और उच्च स्तर की स्वच्छता नियम अनुसार गायनी वार्ड में की जाती है। लेकिन यहां के हालात देखकर आपको समझ सकते हैं की सोलन अस्पताल की हालत क्या है ? जब इस बारे में एमएस महेंद्र पाल से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि जल्दी व्यवस्था को दुरुस्त किया जाएगा।
सोलन क्षेत्रीय अस्पताल के एमएस महेंद्र पाल ने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि गायनी वार्ड के स्थिति के बारे में उच्च अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है और उनसे फंड की मांग की गई है जैसे ही उच्च अधिकारियों से इस बारे में सहमति देंगे तो इस व्यवस्था को जल्द से जल्द दुरुस्त कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि रोगियों को अच्छी सुविधा देना उनका पहला लक्ष्य है।