दाड़लाघाट पुलिस ने HDFC बैंक से गोल्ड लोन लेने के मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। पहले से गिरफ्तार आरोपी साहेब मोंडल के साथ मिलकर साजिश रचने वाले गौतम भौमिक (पुत्र श्री सतीश भौमिक, निवासी ग्राम व डा.खा. मनसुका, तहसील व जिला मेदनीपुर, पश्चिम बंगाल, उम्र 42 वर्ष) को पुलिस ने 21 मार्च 2025 को दाड़लामोड़ क्षेत्र से गिरफ्तार किया।
पुलिस जांच में सामने आया कि दोनों आरोपियों ने मिलकर बैंक से गोल्ड लोन लिया था। गौतम भौमिक से गहन पूछताछ की जा रही है। आज 22 मार्च 2025 को उसे माननीय न्यायालय में पेश किया जाएगा।
अब तक इस मामले में कुल दो आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है, और पुलिस की जांच जारी है।