नालागढ़ में चिट्टे की तलाशा में शेरा चाचा के घर मारा छापा , घर से मिले 14 ज़िंदा कारतूस

सोलन पुलिस ने नालगढ   में चिट्टे का कारोबार करने वाले  एक  व्यक्ति  के घर  पर  रेड मारी , तो चिट्टे के साथ साथ युवक के घर से 14 ज़िंदा कारतूस  भी बरामद हुए है।  इस रेड ने नालगढ   की  सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठा दिए है  . इतने अधिक कारतूस मिलना बेहद बडी  बात है क्योंकि इसकी खबर नालगढ पुलिस को भी नहीं थी और न ही वहां के गुप्तचर विभाग को।  ऐसे में यह इन कारतूसों से किस बडी घटना को अंजाम देने जा रहा था इसको लेकर भी जांच आरम्भ कर दी गई है।  फिलहाल  शेरा चाचा के घर से  दस मोबाइल , चौदह कारतूस , छे ग्राम चिट्टा , एक किलो एकसौ सैंतीस ग्राम चुरा पोस्त और उन्तालीस हज़ार नकद राशि भी बरामद हुई है।  इस उपलब्धि से सोलन वासियों में बेहद ख़ुशी की लहर है।
एएसपी सोलन राजकुमार ने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि सोलन एसआईयू की टीम ने  कुछ दिन पहले गुप्त  सूचना के आधार पर दो युवओं को लग्ज़री कार में चिट्टे के साथ  पकडा।  जिसमें से एक युवक  अक्षय  जो कुनिहार का रहने वाला है  और   दूसरा युवक भवानी सीह  बडोग कर रहने वाला है।  इन दोनों से जब कडी पूछताछ की गई कि वह नशे की खेप कहाँ से लाए तो उन्होंने नालगढ में रहने वाले शेरा चाचा का नाम लिया।  पुलिस ने जाल बिछाया और शेरा के घर पर रेड की।  शेरा के घर से नशे की खेप के साथ साथ ज़िंदा कारतूस भी बरामद हुए। जिस पर जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *