हाईकोर्ट के आदेशों के बाद सोलन में अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई तेज हो गई है, और इस पूरे अभियान की अगुवाई एसडीएम सोलन पूनम बंसल कर रही हैं। सोमवार को उन्होंने मशरूम चौक से लेकर ओल्ड बस स्टैंड तक अतिक्रमण हटाने का सख्त अभियान चलाया। इस दौरान एसडीएम खुद मौके पर मौजूद रहीं और अधिकारियों के साथ मिलकर अतिक्रमण हटवाया। उन्होंने स्पष्ट संदेश दिया कि अब किसी भी कीमत पर अवैध कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।सुबह 10:30 बजे एसडीएम पूनम बंसल मॉल रोड पर दलबल के साथ पहुंचीं। जेसीबी मशीन पहले से ही तैनात थी और जैसे ही अभियान शुरू हुआ, कुछ दुकानदारों ने विरोध करते हुए अपनी दुकानें बंद कर दीं। इसके बावजूद एसडीएम ने किसी दबाव में आए बिना कार्रवाई जारी रखी। उन्होंने कहा कि जो भी दुकानदार अतिक्रमण में शामिल हैं, उन्हें खुद ही अवैध कब्जा हटाना होगा, अन्यथा प्रशासन कार्रवाई करेगा।
हालांकि, कार्रवाई के दौरान कुछ दुकानदारों ने इसका विरोध किया और चिल्ड्रन पार्क के समीप अपनी दुकानें अस्थायी रूप से बंद रखीं। उनका कहना था कि उनकी दुकानें काफी पुरानी हैं और पीछे हटना उनके लिए संभव नहीं है। बाइट व्यापारी
एसडीएम पूनम बंसल ने दो टूक कहा कि यह कार्रवाई किसी व्यक्ति विशेष के खिलाफ नहीं, बल्कि सार्वजनिक हित में की जा रही है। उन्होंने यह भी बताया कि व्यापार मंडल इस कार्रवाई में प्रशासन का सहयोग कर रहा है, जिससे अभियान को मजबूती मिल रही है। उनकी इस सख्ती से यह साफ है कि सोलन में अब अतिक्रमण पर पूरी तरह से रोक लगेगी।बाइट एसडीएम
