डाइट सोलन में विशेष आवश्यकता वाले विद्यार्थियों की पहचान हेतु स्क्रीनिंग कार्यक्रम आयोजित

सोलन: जिला सोलन में आज डाइट सोलन में विशेष आवश्यकता वाले विद्यार्थियों की पहचान के लिए विशेष स्क्रीनिंग कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में एडीसी सोलन राहुल जैन मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। यह कार्यक्रम समग्र शिक्षा के सहयोग से आयोजित किया गया, जिसमें रोटरी क्लब और अन्य संस्थाओं का भी योगदान रहा।

इस विशेष अभियान में जिला भर के स्कूलों से आए विशेष आवश्यकता वाले विद्यार्थियों ने भाग लिया। एडीसी राहुल जैन ने बताया कि कई बच्चे अपनी विकलांगता से अनजान होते हैं और उन्हें यह भी नहीं पता होता कि वे किस श्रेणी में आते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए समग्र शिक्षा अभियान के तहत उनकी पहचान और पंजीकरण किया गया। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों के स्वास्थ्य की जांच की गई और जिन्हें आवश्यक समझा गया, उन्हें अस्पताल से विकलांगता प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा। यह प्रमाण पत्र भविष्य में उनके लिए सहायक सिद्ध होगा। इसके अलावा, समाज में विशेष बच्चों के प्रति संवेदनशीलता बढ़ाने और उनके प्रति उचित व्यवहार अपनाने के लिए भी जागरूकता अभियान चलाया गया।

बाइट एडीसी राहुल जैन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *