नेहरू युवा केंद्र प्रत्येक वर्ष युवा उत्सव का आयोजन करता है इस बार भी युवा महोत्सव मनाने जा रहा है। यह जानकारी नेहरू युवा केंद्र के अधिकारी अनुराग यादव ने मीडिया को दी। उन्होंने बताया कि इस उत्सव में कई गतिविधियों पर आधारित प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है जिसका मुख्य उद्देश्य जिला के कलाकारों को एक मंच प्रदान करना है ताकि वह कला क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बना सकें। साथ ही उनमें प्रतिस्पर्धा की भावना भी जागृत हो और वह कला के क्षेत्र में आगे बढ़ सके।
नेहरू युवा केंद्र के अधिकारी अनुराग यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बार नेहरू युवा केंद्र जल्द ही युवा उत्सव आयोजित करने जा रहा है जिसमें कला क्षेत्र से जुडी करीबन 6 प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। जिसमें गायन, भाषण , नृत्य , फोटोग्राफी , कविता लेखन , विज्ञान मेला के साथ-साथ विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी। सभी प्रतियोगिताओं में जीतने वाले कलाकारों को नगद इनाम दिया जाएगा उन्होंने बताया कि इसमें जिला का कोई भी व्यक्ति जो 15 से 29 साल के बीच में है वह भाग ले सकता है उन्होंने सभी कलाकारों से प्रतियोगिता में भाग लेने का आग्रह भी किया।