School Closed: ठंड के चलते गौतमबुद्धनगर में 12वीं तक के स्कूल बंद, जानिए अब कब खुलेंगे
School Closed भीषण ठंड और कोहरे को देखते हुए जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के निर्देश पर जिले के कक्षा 12वीं तक के स्कूल 29 व 30 दिसंबर को बंद रहेंगे। 31 दिसंबर को रविवार होने के कारण सार्वजानिक अवकाश है। परिषदीय स्कूलों में 31 से 14 जनवरी तक शीत कालीन अवकाश रहेगा। 15 जनवरी से स्कूल अपने निर्धारित समय पर खेलेंगे।
जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। भीषण ठंड और कोहरे को देखते हुए जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के निर्देश पर जिले के कक्षा 12वीं तक के स्कूल 29 व 30 दिसंबर को बंद रहेंगे। 31 दिसंबर को रविवार होने के कारण सार्वजानिक अवकाश है।
स्कूलों में दो दिन की छुट्टी
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पवार ने आदेश के मुताबिक, घने कोहरे और अत्यधिक सर्दी के कारण गौतमबुद्धनगर में संचालित समस्त बोर्ड से मान्यता प्राप्त कक्षा 12वीं तक के विद्यालयों में 29 दिसंबर से 30 दिसंबर 2023 तक अवकाश रहेगा।
31 दिसंबर से 14 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश
इसके अलावा यूपी के स्कूलों में 31 दिसंबर 2023 से 14 जनवरी 2024 तक शीतकालीन अवकाश घोषित किया गया है। इसके बाद स्कूल 15 जनवरी से नियमित तौर पर खोले जाएंगे। मतलब छात्रों के लिए अब सीधे 15 जनवरी को स्कूल खोले जाएंगे।