एसबीआई सोलन ने कन्या विद्यालय में की आधुनिक कंप्यूटर लैब स्थापित

एसबीआई सोलन ने कन्या विद्यालय में की आधुनिक कंप्यूटर लैब स्थापित

 

वर्तमान समय पूरी तरह से मशीनी बन गया है। इसमें बिना कम्प्यूटर शिक्षा के चल पाना असंभव सा होता जा रहा है। इसलिये आधुनिक युग में कम्प्यूटर शिक्षा बेहद आवश्यक है। इसी के चलते स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया शाखा सोलन ने राजकीय कन्या विद्यालय में आधुनिक कंप्यूटर लैब स्थापित कर दी है जिसमें 12 कंप्यूटर दो प्रिंटर एक वेबकैम और एक लाउडस्पीकर शामिल है,, इस कार्यक्रम में डीसी सोलन ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की और कंप्यूटर लैब की ओपनिंग की,, इस दौरान स्कूल स्कूल के सभी अध्यापक अध्यापको के साथ एसबीआई के रीजनल मैनेजर प्रिंस अरोड़ा असिस्टेंट जनरल मैनेजर संतोष कुमार सोनम सलूजा अखिल गोयल और परमिंदर सिंह उपस्थित रहे ,,,
बातचीत के दौरान डीसी सोलन ने कहा कि आधुनिक युग में आज कंप्यूटर का विशेष महत्व है टेक्नोलॉजी के साथ जोड़कर ही अब बच्चों का सर्वांगीण विकास संभव है उनका कहना है कि
जब से शिक्षा के क्षेत्र में कम्प्यूटर का प्रयोग होना शुरू हुआ है, तब से शिक्षा क्षेत्र से सम्बन्धित कार्यों में तीव्रतां आ गई है। यह शिक्षा क्षेत्र में आने वाली समस्याओं का समाधान अत्यन्त तीव्र गति से करता है। यह बीसवीं सदी की सबसे महत्वपूर्ण खोज है। यह ऐसा साधन है जो हर प्रकार की सूचनाओं को स्वीकार करके उसे उचित रूप में उपयोगकर्ताओं तक पहुंचाता है। अतः आज शिक्षा में गुणात्मक सुधार तथा वैयक्तिक निर्देशन के लिए कम्प्यूटर का प्रयोग किया जाता है कम्प्यूटर तकनीकी द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में अनेक नवीन परिवर्तन होते जा रहे हैं। कम्प्यूटर के माध्यमे से इंटरनेट द्वारा विभिन्न विषयों पर विशद जानकारी प्राप्त कर शिक्षण कार्य में सुधारात्मक कदम उठाये जा रहे हैं।