– कंडाघाट विकास खंड की ग्राम पंचायत सतड़ोल निचली बांजणी में सड़क सुविधा के अभाव में ग्रामीणों को गंभीर रूप से बीमार मरीजों को मंजे पर ढोकर सड़क तक पहुंचाना पड़ रहा है। हाल ही में गांव की प्रोमिला के अचानक बीमार पड़ने पर ग्रामीण युवाओं और युवतियों ने मिलकर उसे डंडे के सहारे उठाकर सड़क तक पहुंचाया।
यह कोई पहली घटना नहीं है। सात दिन पूर्व भी इसी गांव की वृद्धा शांति देवी को गंभीर हालत में ग्रामीणों ने इसी तरह अस्पताल तक पहुंचाने के लिए संघर्ष किया था।
गांव वालों ने मूलभूत सुविधा से वंचित रहने पर रोष व्यक्त किया है। उन्होंने सामाजिक न्याय एवं आधिकारिकता मंत्री डॉ. कर्नल धनीराम शांडिल, अर्की विधायक संजय अवस्थी और जिलाधीश सोलन से गांव के लिए एम्बुलेंस रोड हेतु धन आवंटित करने की गुहार लगाई है, ताकि बुजुर्गों और रोगियों को समय पर चिकित्सा सुविधा मिल सके। ग्रामीणों का कहना है कि आजादी के 74 साल बाद भी वे सड़क जैसी बुनियादी सुविधा से महरूम हैं।
