Sarus Crane: वो पक्षी, जो हमेशा जोड़े में रहता है, साथी की मृत्यु होने पर खुद को मार देता है!

कुछ तस्वीरें आंखों को सुकून देने वाली होती हैं. ऐसी ही एक तस्वीर ट्विटर यूजर @ErikSolheim ने अपने आधिकारिक अकाउंट से शेयर की है. इस सुंदर तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ‘यह दुनिया का सबसे लंबा उड़ने वाला पक्षी सारस क्रेन है. इसे ‘Sati bird’ के रूप में भी जाना जाता है. ये आमतौर पर जोड़े में देखे जाते हैं. इनका समर्पण अद्भुत होता है. एक की मौत पर दूसरा भी अपने प्राण छोड़ देता है.’

सारस क्रेन भारत का एकमात्र गैर-प्रवासी पक्षी है. इसकी कुछ अन्य खूबियां भी हैं, जो इन्हें दूसरी पक्षियों से अलग बनाती हैं. एक्सपर्ट्स के मुताबिक खड़े होने पर इनकी ऊंचाई करीब 156 सेमी (5 फुट 2 इंच) तक होती है. ये खुले आर्द्र भूमि और दलदली इलाकों में रहना पसंद करते हैं. रही बात खाने की तो ये जड़ों, कंद, कीड़ों को अपना आहार बनाते हैं. अगस्त-सितंबर में आमतौर पर मादा सारस अपने बच्चों को जन्म देती है.

sarussustain

भारत में सारस क्रेन को दांपत्य प्रेम का प्रतीक भी माना जाता है.