सरदार पटेल विश्वविद्यालय मंडी ने मनाया पहला दीक्षांत समारोह

Sardar Patel University Mandi celebrated its first convocation

सरदार पटेल विश्वविद्यालय मंडी का प्रथम दीक्षांत समारोह आज मनाया गया । प्रथम दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि शिव प्रताप शुक्ल महामहिम राज्यपाल कुलाधिपति सरदार पटेल विश्वविद्यालय मंडी रहे विशिष्ट अतिथि चंद्रशेखर विधायक एवं सदस्य विश्वविद्यालय कार्यकारी परिषद एवं आचार्य राजीव अहूजा निदेशक आईआईटी रोपड़ रहे । विश्वविद्यालय मंडी के कुलपति आचार्य ललित कुमार अवस्थी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रथम दीक्षांत समारोह में 36 मेधावी छात्रों को स्वर्ण रजत एवं कांस्य पदक प्रदान किए गए तथा विभिन्न विभागों के 311 विद्यार्थियों को स्नातकोत्तर की उपाधियां दी गई । स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाले छात्रों में ज्यादा संख्या छात्राओं की रही । यह दीक्षांत समारोह पूर्ण रूप से हिंदी तथा भारतीय वेशभूषा में आयोजित किया गया । मुख्य अतिथि महामहिम राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा की शिक्षा एक सतत प्रक्रिया है और यह केवल उपाधि प्राप्त करने तक ही सीमित नहीं है । मुख्य अतिथि ने शिक्षा पर बल देते हुए कहा कि शिक्षा का महत्व अनमोल है यह केवल ज्ञान का स्रोत नहीं बल्कि यह व्यक्ति समाज और राष्ट्र की समग्र विकास का साधन है । राज्यपाल ने कहा कि मैं चाहता हूं आप अपने जीवन में किसी भी क्षेत्र में कार्य करें उसे पूर्ण निष्ठा ईमानदारी नैतिकता और सामाजिक सरकार की भावना से करें तथा समाज और राष्ट्र के प्रति अपनी अग्रणी भूमिका को सुनिश्चित करें ।