सरस्वती विद्या मंदिर द्वारा सोलन के ठोड़ो मैदान में जिला स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया। जिसमें विभिन्न स्कूलों के प्रतिभागियों ने भाग लिया और अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया। अधिक जानकारी देते हुए सरस्वती विद्या मंदिर सोलन की खेल अध्यापिका कमलेश कुमारी ने बताया कि उनका स्कूल प्रत्येक वर्ष खेल प्रतियोगिता का आयोजन करता आ रहा है। जिसमे कई तरह की खेल प्रतियोगिताएं स्कूल प्रबंधन द्वारा करवाई जाती है। उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों में उनकी बाल अवस्था से ही प्रतिस्पर्धा की भावना को जागृत करने के लिए इन खेलों का आयोजन किया जाता है। अधिक जानकारी देते हुए सरस्वती विद्यामंदिर की खेल अध्यापिका अध्यापिका कमलेश कुमारी ने बताया की बच्चों की ऊर्जा का सही मार्ग पर उपयोग करने के उदेश्य से यह प्रतियोगिता आयोजित की जाती है। जिसमें शिशु, बाल और किशोर वर्ग के खिलाड़ी भाग लेते है। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में डिसकस थ्रो , शॉटपुट और दौड़ प्रतियोगिता भी आयोजित की जा रही है। उन्होंने कहा कि स्कूल में पढ़ाई से मानसिक तौर पर बच्चों का विकास होता है लेकिन मैदान में शारीरिक रूप से विकास कर उनका सर्वांगीण विकास हो सके इस लिए यह प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है