Sara And Sushant: ‘केदारनाथ और अल्लाह जानता है आप यहीं हैं’, सुशांत के लिए फिर नम हुई सारा की आंख, दिखाई तस्वीर

14 जून को सुशांत सिंह राजपूत की डेथ एनिवर्सरी पर तमाम फैंस और सेलेब्स ने उन्हें याद किया। इस बीच सारा अली खान ने भी केदारनाथ की दो तस्वीरों के जरिए सुशांत के लिए एक प्यारा सा नोट लिखा। उनकी पोस्ट देखकर कई लोग भावुक हो गए।

एक्ट्रेस सारा अली खान अपनी फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ की भारी सफलता का जश्न मना रही हैं। उन्होंने बुधवार दोपहर को एक खास पोस्ट शेयर की, जिसमें उन्होंने अपने पहले को-एक्टर सुशांत सिंह राजपूत को उनकी तीसरी पुण्यतिथि पर याद किया। सारा ने 2018 में सुशांत के साथ ‘केदारनाथ’ से डेब्यू किया था। दर्शकों ने फिल्म को बेहद पसंद किया। उनकी पुण्यतिथि पर सारा फ्लैशबैक में चली गईं और सेट से तस्वीरें शेयर कीं। उनका खास कैप्शन भी लोगों का ध्यान खींच रहा है।

Sara Ali Khan ने ‘केदारनाथ’ के सेट से Sushant Singh Rajput के साथ दो तस्वीरें शेयर कीं। पहली तस्वीर में वे केदारनाथ जाते हुए हेलिकॉप्टर में बैठे नजर आ रहे हैं और दूसरी तस्वीर में वे एक सीन की तैयारी करते नजर आ रहे हैं। पुरानी तस्वीरों के साथ सारा ने उनके लिए एक खूबसूरत नोट लिखा। उन्होंने लिखा, ‘पहली बार केदारनाथ के रास्ते पर। पहली बार शूटिंग के लिए रास्ते पर। और मुझे पता है कि मैं ऐसा दोबारा कभी महसूस नहीं करने वाली हूं। लेकिन एक्शन, कट, सनराइज, नदियों, बादल, केदारनाथ और अल्लाह हू के बीच कहीं, मैं जानती हूं कि तुम यहां हो। सितारों के बीच चमकते रहो। केदारनाथ से एंड्रोमेडा तक।’

सारा का इमोशनल पोस्ट

सारा के पोस्ट शेयर करने के बाद फैन्स इस पर रिएक्शन देते नजर आए। एक फैन ने लिखा, ‘सारा आप हमारे दिलों में जगह पाने की हकदार हैं, सही मायने में आप इस बात की मिसाल हैं कि कैसे एक सेलेब्रिटी अपने आसपास के लोगों के साथ इतना सरल और विनम्र हो सकता है। आपके खुशहाल जीवन की कामना करता हूं। मिस सुशांत लेकिन वह अभी भी हमारे साथ हैं।’ एक फैन ने लिखा, ‘थैंक्स मैम सुशांत सिंह राजपूत को याद करने के लिए आप ग्रेट एक्टर हो।’ दिवंगत एक्टर को याद कर कई लोग भावुक होते देखे गए।

कृति सैनन और रिया चक्रवर्ती के पोस्ट

इससे पहले कृति सैनन और रिया चक्रवर्ती ने भी सुशांत को याद करते हुए खास पोस्ट शेयर किए। एक्टर 14 जून को अपने बांद्रा अपार्टमेंट में मृत पाए गए थे। उनकी मौत के मामले की जांच सीबीआई, एनसीबी और ईडी ने की थी। उनकी आखिरी फिल्म ‘दिल बेचारा’ उनके निधन के बाद रिलीज हुई थी।