महाविद्यालय परिसर सोलन के सभागार में आयोजित हुई संस्कृत प्रतियोगिता

सोमवार को सोलन में हिमाचल संस्कृत एकेडमी की ओर से संस्कृत महाविद्यालय के सभागार में छात्रों की संस्कृत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका उद्देश्य है कि संस्कृत भाषा का विकास हो सके साथ ही संस्कृत भाषा का प्रचार सही तरीके से हो सके।
हिमाचल संस्कृत एकेडमी समय-समय पर इस तरह के आयोजन करती रहती है।
इस प्रतियोगिता में चार विश्वविद्यालय के 3 डिग्री कॉलेज और 20 संस्कृत महाविद्यालय के छात्र भाग ले रहे हैं।
इस विषय पर जानकारी देते हुए हिमाचल संस्कृत एकेडमी के सचिव केशव नंद कौशल ने बताया कि चार और पांच मार्च को हिमाचल संस्कृत एकेडमी द्वारा एक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है जिसमे हिमाचल के संस्कृत विश्वविद्यालय के छात्र इस प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं।