Sanju Samson का करियर बर्बाद करने पर तुला BCCI, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज के लायक तक नहीं समझा

कई युवा खिलाड़ियों के बीच सूर्यकुमार यादव को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 23 नवंबर से होने वाली पांच मैच की टी-20 सीरीज के लिए कप्तान बनाया गया, लेकिन संजू सैमसन को स्क्वॉड में शामिल करने के लायक तक नहीं समझा गया।

नई दिल्ली: भारत को अगले साल होने वाले टी-20 विश्व कप के अलावा मौजूदा इंटरनेशनल साइकल (2023 से 2027 तक) में 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी, 2026 में टी-20 विश्व कप और 2027 में 50 ओवर के विश्व कप में हिस्सा लेना है। ऐसे में भारत को भविष्य की टीम तैयार करने के लिए बड़ी सतर्कता से आगे बढ़ना होगा। मगर लगता है कि बीसीसीआई संजू सैमसन को पूरी तरह नजरअंदाज करने का मूड बना चुकी है। एशिया कप, एशियन गेम्स, वर्ल्ड कप के बाद अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू टी-20 सीरीज में भी उन्हें टीम में मौका न देना समझ से परे हैं।
संजू और BCCI के बीच सबकुछ ठीक नहीं
दरअसल, 23 नवंबर से शुरू होने जा रही घरेलू टी-20 सीरीज के लिए बीती रात बीसीसीआई ने जिस भारतीय दल का ऐलान किया, उसमें संजू सैमसन का नाम गायब देखकर हर कोई हैरान है। संजू को बाहर कर नए विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा को लगातार आजमाना इशारा करता है कि शायद बीसीसीआई और संजू सैमसन के बीच सबकुछ ठीक नहीं है।

संजू सैमसन इतने बदकिस्मत हैं कि बैडलक भी शरमा जाएगा


कैसा है संजू सैमसन का रिकॉर्ड

केरल के इस 29 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज को जब-जब भारतीय टीम के लिए खेलने का मौका मिला है, वह खुद को साबित करने में असफल रहे हैं। सैमसन ने अब तक टीम इंडिया के लिए 13 वनडे और 24 टी-20 मुकाबले खेले हैं। जहां वनडे में उन्होंने 55 की औसत से 390 रन बनाए हैं। वहीं टी-20 में संजू ने 19 की औसत से 374 रन बनाए हैं। वनडे में तीन तो टी-20 में सैमसन के नाम तीन अर्धशतक है। इसके अलावा बात करें आईपीएल की तो उन्होंने 152 मैच में 29 की एवरेज से 3888 रन ठोके हैं। आईपीएल में उन्होंने 3 शतक और 20 अर्धशतक जमाए हैं। बीते तीन सीजन से राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी कर रहे हैं।

टीम इस प्रकार है

सूर्यकुमार यादव को पांच मैच की टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का कप्तान नियुक्त किया गया। सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ मेजबान टीम के उप कप्तान होंगे। भारत ने विश्व कप टीम में शामिल सिर्फ तीन खिलाड़ियों को टी-20 श्रृंखला के लिए चुना है, जिसमें प्रसिद्ध कृष्णा, ईशान किशन और सूर्यकुमार शामिल हैं। श्रेयस अय्यर हालांकि रायपुर और बेंगलुरू में होने वाले अंतिम दो टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों के लिए टीम से जुड़ेंगे और वह गायकवाड़ की जगह उप कप्तान की भूमिका निभाएंगे। टीम में इन प्लेयर्स को जगह मिली है- सूर्यकुमार यादव, रुतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान और मुकेश कुमार