सोलन जिला के परवाणु के छोटे से गाँव धगड़ से निकले युवा गायक संजीव पराशर ने अपने नए पंजाबी गीत “Jawaab Nai Sonya” से एक बार फिर सफलता का परचम लहराया है। Chiller Records द्वारा 26 अप्रैल को रिलीज हुए इस गीत को श्रोताओं का भरपूर प्यार मिल रहा है।
गीत के लिरिक्स Dilaa ने लिखे हैं, संगीत Perfecto का है और निर्देशन Asheesh Rana ने किया है। खास बात यह है कि इस वीडियो में फेमस एक्ट्रेस Palak Chauhan भी नजर आ रही हैं।
संजीव पराशर एक मेहनती प्रोफेशनल हैं और माइक्रोटेक कंपनी में कार्यरत रहते हुए भी संगीत के प्रति अपना जुनून कायम रखे हुए हैं। “सपने”, “कान्हा तेरी मुरली” जैसे उनके पिछले गीतों को भी खूब सराहना मिली है।
संजीव का सफर युवाओं के लिए प्रेरणा है कि सपनों को मेहनत और लगन से पूरा किया जा सकता है। चिल्लर रिकॉर्ड्स के साथ उनके नए प्रोजेक्ट्स जल्द सामने आएंगे।