बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त ने अपने फ़िल्मी करियर में कई बेहतरीन फ़िल्में दीं. जिनमें से उनके कई किरदार लोगों के दिलों में हमेशा के लिए बस गए. उनमें से एक साल 2003 में रिलीज हुई मुन्ना भाई MBBS है, जिसमें उनकी एक्टिंग को काफी सराहा गया, लेकिन शायद ही आप जानते होंगे इस फिल्म के लिए संजू बाबा पहली पसंद नहीं थे, बल्कि शाहरुख़ खान को यह फिल्म ऑफर हुई थी.
पहले संजय दत्त को मिला छोटा सा रोल
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म मुन्ना भाई MBBS में मुन्ना भाई का किरदार SRK निभाने वाले थे, लेकिन वो बीमार पड़ गए, जिसकी वजह से उन्हें लंदन इलाज के लिए जाना पड़ा. इस वजह से शाहरुख़ खान यह फिल्म नहीं कर पाए और मुन्ना भाई का किरदार संजय दत्त के पास चला गया.
बता दें कि इसका खुलासा मशहूर फिल्म प्रोड्यूसर विधु विनोद चोपड़ा अपनी हालिया फिल्म 12th फेल के प्रोमोशन के दौरान बताई थी, जब वह एक टीवी शो का हिस्सा बने थे.
मुन्ना भाई MBBS में जब मुन्ना भाई का रोल शाहरुख़ खान करने वाले थे तो संजय दत्त को फिल्म में जहीर का किरदार ऑफर हुआ था, मगर शाहरुख़ द्वारा फिल्म छोड़ने के बाद विधु विनोद चोपड़ा ने संजय दत्त से पूछा क्या वो मुन्ना भाई का किरदार निभाएंगे. तब उन्होंने हाँ कर दी और जहीर का रोल जिमी शेरगिल को मिल गया.
इस फिल्म में संजू बाबा के साथ अरशद वारसी ने सर्किट का जो किरदार निभाया कि वो छा गए थे, हालाँकि इससे पहले यह किरदार किसी दूसरे को दिया गया था, मगर बिजी होने के बाद उस एक्टर ने यह किरदार निभाने से इंकार कर दिया. फिर अरशद वारसी इस फिल्म का हिस्सा बने.
दिलचस्प यह है कि विधु विनोद चोपड़ा ने इस किरदार का नाम सर्किट नहीं बल्कि खुजली रखा था, मगर अरशद को यह नाम पसंद नहीं था. उनकी सलाह पर सर्किट नाम दिया गया, जो हर तरफ मुन्ना भाई के संग छा गया था.