मुख्य संसदीय सचिव (लोक निर्माण, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग) संजय अवस्थी ने आज अर्की विधानसभा क्षेत्र के दाड़लाघाट स्थित ईश्वरम्मा पब्लिक वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में 14 वर्ष से कम आयुवर्ग के अप्पर ज़ोनल वर्ग तथा घनागुघाट स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में 14 वर्ष से कम आयुर्ग की खण्ड स्तरीय प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया।
प्राइवेट स्कूल अपर जॉन अंडर 14 छात्र खेल-कूद प्रतियोगिता में 23 विद्यालयों के 305 छात्रों ने भाग लिया। घनागुघाट में आयोजित धुन्धन ज़ोन की प्रतियोगिता में 18 स्कूलों के 216 छात्रों ने भाग लिया।
प्राइवेट स्कूल अपर जॉन अंडर 14 छात्र खेल-कूद प्रतियोगिता में वॉलीबॉल प्रतियोगिता में रामानुजन आर. समलोह विजेता तथा एन.पी.एस. परवाणू उप-विजेता रहे। कबड्डी प्रतियोगिता में एस.वी.एन. शक्तिघाट विजेता तथा वी.वी.एन. साधुपुल उप-विजेता रहे। खो-खो प्रतियोगिता में एन.पी.एस. धुन्धन विजेता तथा लोट्स परवाणू उप-विजेता रहे। बैडमिंटन प्रतियोगिता में बी.एल.सी.पी. कुनिहार विजेता तथा एम.ई.पी.एस. ढ़िल्लो सुल्तानपुर उप-विजेता रहे। मार्च पास्ट प्रतियोगिता में एच.ए.पी.एस. ममलीग विजेता तथा के.पी.एस. कुठाड़ उप-विजेता रहे।
घनागुघाट में आयोजित धुन्धन ज़ोन की प्रतियोगिता में वॉलीबॉल प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घनागुघाट विजेता तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कराड़ाघाट उप-विजेता रहे। कबड्डी प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घनागुघाट विजेता तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धुन्धन उप-विजेता रहे। खो-खो प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घनागुघाट तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सरयांज उप-विजेता रहे। बैडमिंटन प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घनागुघाट तथा राजकीय उच्च विद्यालय सारमा संयुक्त विजेता रहे। मार्च पास्ट प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सरयांज विजेता तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घनागुघाट उप-विजेता रहे।
संजय अवस्थी ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी और उनके सुखद भावी जीवन की कामना करते हुए आशा जताई कि विजेता, उप विजेता और अन्य सभी खिलाड़ी भविष्य में और मेहनत कर नई ऊंचाइयां प्राप्त करेंगे।
मुख्य संसदीय सचिव ने घगानुघाट ने कहा कि अर्की विधानसभा क्षेत्र का समग्र विकास सुनिश्चित बनाया जा रहा हैं। उन्होंने कहा कि घगानुघाट क्षेत्र में विभिन्न विकास कार्य प्रगति पर हैं। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र घगानुघाट के निर्माण पर लगभग 196 करोड़ रुपए खर्च होंगे। कराड़ा-बावां मार्ग पर 9.49 करोड़ रुपए व्यय होंगे। दाती से घमराडू सम्पर्क मार्ग के लिए 10 लाख रुपए, दाउंटी से सेर दगेच मार्ग के लिए 10 लाख रुपए तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घगानुघाट में परीक्षा भवन के निर्माण के लिए 12 लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं। उनहोंने कहा कि दाउंटी विद्यालय से गलू मार्ग के शेष कार्य के लिए 40 लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं। उन्होंने कहा कि घगानुघाट-कुन्नी-छिब्बर-सिंपू-