एम्स बिलासपुर में सफाई कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर 2 घंटे तक की काम छोडो हड़ताल एम्स प्रबंधन की ओर से उनकी समस्या के समाधान का आश्वासन मिलने के उपरांत खत्म हुई हड़ताल सफाई कर्मचारियों ने एम्स प्रबंधन को 2 दिनों का दिया अल्टीमेटम दो दिनों के भीतर अगर उनकी मांगे अगर पूर्ण नहीं की गई तो की जाएगी निरंतर हड़ताल वहीं दूसरी ओर इस संदर्भ में एम्स प्रबंधन के उत्तरदाई उच्च अधिकारियों ने कैमरे के आगे कुछ भी कहने से किया परहेज l
धरने पर बैठे एम्स बिलासपुर में कार्यरत सफाई कर्मचारियों के विभिन्न प्रकार के दृश्य l इसके अलावा एम्स परिसर के विभिन्न प्रकार के दृश्य l
एम्स बिलासपुर में सफाई कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर
2 घंटे तक काम छोड़ो हड़ताल की l एम्स प्रबंधन की ओर से उनकी समस्या के समाधान का आश्वासन मिलने के उपरांत हड़ताल समाप्त हो गई l सफाई कर्मचारी फिर से काम पर लौट गए l
हड़ताली सफाई कर्मचारियों ने एम्स प्रबंधन को 2 दिन का अल्टीमेटम दिया है अगर दो दिनों के भीतर अगर उनकी मांगे पूर्ण नहीं की गई तो निरंतर काम छोड़ो हड़ताल की जाएगी जिसके प्रति प्रबंधन एम्स उत्तरदाई होगा l
हड़ताल पर बैठे सफाई कर्मचारियों का कहना है कि उन्हें निर्धारित समय पर वेतन नहीं दिया जाता है l जिस कारण उन्हें बहुत सी शारीरिक व मानसिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है l सफाई कर्मचारियों के हड़ताल में बैठने की जानकारी मिलने के उपरांत एम्स प्रबंधन के अधिकारी हड़ताल पर बैठे सफाई कर्मचारियों के पास पहुंचे और हड़ताली कर्मचारियों को आश्वासन दिया कि उनकी मांगे शीघ्र पूर्ण की जाएगी l वहीं दूसरी ओर हड़ताल पर बैठे सफाई कर्मचारियों राजीव सनी कुमार ने बताया कि करीब डेड वर्ष से सैलरी का इशू चला हुआ है l जब उन्हें काम पर रखा गया था तो उन्हें सैलरी कुछ और बताई गई थी लेकिन उतनी सैलरी नहीं दी गई l बात यहीं पर समाप्त नहीं होती है अभी तो जो उन्हें निर्धारित सैलरी से भी कम सैलरी मिलती है उसे भी इसमें पर नहीं दिया जा रहा है l एम्स प्रबंधन के साथ कई बार वह इस मांग को उठा चुके हैं लेकिन उनकी समस्या समाधान किसने भी करना उचित नहीं समझा l जिस कारण सफाई कर्मचारियों को विवश होकर हड़ताल पर बैठना पड़ा है l आज 2 घंटे तक की गई हड़ताल में करीब 300 सफाई कर्मचारियों ने भाग लिया l वहीं दूसरी ओर एम्स प्रबंधन से इस संदर्भ मे बात की गई तो उत्तरदाई अधिकारियों ने इस संदर्भ में कैमरे के आगे कुछ भी कहने से मना कर दिया l बरहान यह भविष्य ही बता पाएगा कि दो दिनों के भीतर सफाई कर्मचारियों की मांगों को पूर्ण कर पाएगा या फिर सफाई कर्मचारियों को निरंतर काम छोडो हड़ताल पर बैठना पड़ेगा l