किसान के दो बेटों ने अफसर बनकर सफलता की असाधारण इबारत लिखी है। किसान परिवार से ताल्लुक रखने वाले दो युवक रविदत्त व अनिल ने हिमाचल प्रदेश वित्त व लेखा सेवा (Himachal Pradesh Finance & Accounts Service) परीक्षा को उत्तीर्ण किया है। दोनों की सफलता से इलाके में ख़ुशी का माहौल है। घर में बधाई देने वालों का तांता लग गया है।
दोनों की सफलता में अहम बात यह है कि दोनों ने नौकरी के साथ साथ पढाई को जारी रखा। संगडाह के लाना-पालर के रविदत्त वर्ष 2011 में हिमाचल पुलिस (Himachal Police) में हो गया था। वर्तमान में रवि पुलिस हेडक्वार्टर शिमला में कार्यरत हैं। नौकरी के साथ साथ रवि दत्त ने पढ़ाई को भी जारी रखा। ड्यूटी के साथ-साथ टाइम निकालकर परीक्षा की तैयारी करते रहे।
वहीं, अनिल कुमार पुंडीर गतलोग गांव के रहने वाले हैं। अनिल वर्ष 2014 से सचिवालय शिमला में क्लर्क पद पर सेवाएं दे रहे है। वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला संगड़ाह से जमा दो की पढ़ाई के बाद कुछ समय अनिल कुमार पुंडीर ने प्राइवेट नौकरी भी की।
दोनों युवकों ने न केवल माता पिता का नाम रोशन किया है बल्कि सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले दूरदराज इलाके के अन्य छात्रों के लिए भी प्रेरणा स्रोत बन गए है।