इन दिनों लोगों में अपने बुजुर्गों के जमाने में इस्तेमाल होने वाली चीजें और उनकी कीमतों को जानने में काफी दिलचस्पी देखी जा रही है. फिर वो शादी कार्ड हो या फिर पुराने जमाने में बुलेट से लेकर सोने के भाव हों, जिनका पुराना बिल पिछले दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हुआ था.
इसके पीछे की एक बड़ी वजह है बदलते समय में काफी कुछ बदल जाना. खासतौर पर आज के समय से तब के समय में किसी भी चीज के रेट में काफी इजाफा हो गया है. महंगाई ने गरीबों की छोड़िए मिडिल क्लास परिवार की कमर तोड़ दी है. ऐसे में लोग पुराने जमाने में इन्हीं महंगी चीजों का कम रेट जानकर हैरान हो जाते हैं. इस बीच 1980 का एक रेस्टोरेंट का मेन्यू कार्ड वायरल हो रहा है, जिसमें मिठाई, समोसे और कचौड़ी के रेट जानकर हर कोई हैरान रह गया है.
50 पैसे में समोसे और 10 रुपए किलो लड्डू
इस मेन्यू कार्ड में देखा जा सकता है कि लड्डू की कीमत महज 10 रुपए किलो है. वहीं काला जामुन 14 रुपए प्रति किलो है. लगभग सभी मिठाइयां 20 रुपए के अंदर ही हैं. हैरान करने वाली बात यह है कि समोसा 50 पैसे में एक और कचौरी भी 50 पैसे में है. वहीं पनीर पकौड़ा 75 पैसे में है. यह मेन्यू कार्ड जलांधर की मशहूर मिठाई की दुकान ‘लवली स्वीट हाउस’ का है.
वायरल हुआ 1980 का मेन्यू कार्ड
इस वायरल हो रहे मेन्यू कार्ड को सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म फेसबुक पर Gagret Hulchal नाम के अकाउंट शेयर किया गया है, जिसके कैप्शन में बताया गया है “साल 1980 का फेमस लवली स्वीट का रेट लिस्ट.”
इस 42 साल पुराने लवली स्वीट हाउस के मेन्यू कार्ड की रेट लिस्ट देखकर लोग काफी हैरान है. कुछ का कहना है कि उस समय में लोगों की सैलेरी भी कम हुआ करती थी, लेकिन आज उन्हें मोटी सैलेरी भी मिलती है. बहरहाल कई यूजर्स अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. वहीं इस पोस्ट को अब तक 28,000 लाइक मिले हैं. 5,400 शेयर हुआ है. इस पोस्ट को यूजर ने 20 फरवरी को शेयर किया था.