NDRF जवानों के हौसले को सलाम, बादल फटने से फंसे 15 बच्चों समेत 51 को किया रेस्क्यू

हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में आपदा की इस घड़ी में एनडीआरएफ (NDRF) के जवान देवदूत की तरह प्रभावितों के लिए सहारा बन कर सामने आए हैं। एनडीआरएफ की 14वीं बटालियन ने सराज विधानसभा क्षेत्र में एक और साहसिक ऑपरेशन को अंजाम दिया। ताजा घटनाक्रम में टीम ने बादल फटने के कारण सड़क मार्ग से पूरी तरह कट चुके खोलानाल पंचायत में फंसे 51 लोगों को रेस्क्यू किया है।

रेस्क्यू करती NDRF टीम

जानकारी के अनुसार एसडीएम बालीचौकी द्वारा क्षेत्र के हणोगी माता मंदिर के समीप ग्राम पंचायत खोलानाल में बादल फटने से 300 लोग फंसे होने की सूचना एनडीआरएफ के साथ सांझा की गई थी। इस पर टीम ने त्वरित कार्य करते हुए घटनास्थल की ओर रवाना हो गई। लेकिन फंसे हुए लोगों को रेस्क्यू करने में कठिनाई पेश आ रही है, क्योंकि सड़क के साथ-साथ पंचायत को जोड़ने वाले रास्ते भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुए थे। इसलिए NDRF की टीम रेस्क्यू करने के लिए 15 किलोमीटर पैदल चलकर मौके पर पहुंची। यहां बादल फटने के बाद 51 लोग फंसे हुए थे। इनमें 16 पुरुष, 20 महिला और 15 बच्चे मौजूद थे।

इस दौरान टीम ने कड़ी मशक्कत कर उन्हें एनडीआरएफ की उप टीम के साथ हनोगी गांव में सुपुर्द कर दिया। इस रेस्क्यू के दौरान टीम के साथ बालीचौकी के एसडीएम, तहसीलदार और बीडीओ भी मौजूद रहे। टीम ने खोलानाल पहुंच कर अन्य सभी फंसे लोगों के सुरक्षित स्थानों पर चले जाने की पुष्टि की है।