Salman Khan की Tiger 3 से लेकर Raj Kundra की UT-69 तक, नवंबर 2023 में रिलीज़ होने वाली हैं ये धांसू फ़िल्में

नवंबर 2023 त्यौहारों की बहार लेकर आ रहा है. त्यौहारों का मौसम बॉलीवुड फ़ैन्स के लिए दोगुनी खुशी लेकर आ रहा है. नवंबर 2023 में एक से एक धांसू फ़िल्में रिलीज़ हो रही हैं. सलमान ख़ान की टाइगर 3 से लेकर शिल्पा शेट्टी के पति और बिज़नेसमैन राज कुंद्रा की UT-69 तक सिनेमाघरों में धमाल मचाने आ रही हैं. खिचड़ी शो के फै़न्स के लिए भी खुशखबरी है, जल्द ही Khichdi 2 फ़िल्म भी आ रही है.

नवंबर 2023 में रिलीज़ होंगी ये हिन्दी फ़िल्में-

1. Tiger 3

2023 की मोस्ट अवेटेड फ़िल्म्स में से एक है Tiger 3. 16 अक्टूबर को फ़िल्म का ट्रेलर रिलीज़ किया गया था और रिलीज़ के कुछ ही देर में ट्रेलर को लाखों व्यूज़ मिल गए. फ़िल्म में इमरान हाशमी ने विलेन का रोल किया है. फ़िल्म में ‘जब तक टाइगर मरा नहीं, तब तक टाइगर हारा नहीं’ जैसे ज़बरदस्त डायलॉग्स भी होंगे.

Release Date: 12 नवंबर 2023, थियेटर्स

2. UT-69

शिल्पा शेट्टी के पति और बिज़नेसमैन राज कुंद्रा अपनी ही लाइफ़ पर बनी फ़िल्म UT-69 में नज़र आने वाले हैं. AA Films ने फ़िल्म को प्रोड्यूस किया है और शाहनवाज़ अली ने फ़िल्म का निर्देशन किया है. फ़िल्म के ट्रेलर से अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि जेल में राज कुंद्रा को किन-किन मुसीबतों का सामना करना पड़ा, फ़िल्म इसी पर आधारित है.

Release Date: 03 नवंबर 2023, थियेटर्स

3. Khichdi 2 – Mission Paanthukistan

2010 में आई Khichdi का दूसरा पार्ट है, Khichdi 2. पारेख परिवार एक बार फिर दर्शकों को हंसाने के लिए आ रहा है. Khichdi में फ़राह ख़ान का कैमियो था, उम्मीदें लगाई जा रही हैं कि Khichdi 2 में भी उनकी एंट्री होगी. फ़िल्म का लेखन और निर्देशन आतिश कपाड़िया ने किया है. सुप्रिया पाठक, राजीव मेहता, वंदना पाठक, अनंग देसाई, कीर्ति कुल्हारी और जमनादास मजेठिया फ़िल्म में नज़र आएंगे.

Release Date: 17 नवंबर 2023, थियेटर्स

4.The Lady Killer

फ़िल्म के ट्रेलर से अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि अर्जुन कपूर ने एक प्राइवेट इन्वेस्टिगेटर का रोल निभाया है. भूमि पेडनेकर से उसकी मुलाकात होती है. ट्रेलर के बीच में कुछ पुलिस सीन्स भी नज़र आए, जिससे ये अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि फ़िल्म में क्राइम ऐंगल भी है. फ़िल्म का निर्देशन अजय बहल ने किया है. अजय बहल ने BA Pass, Section 375 जैसी फ़िल्में भी निर्देशित की हैं.

Release Date: 03 नवंबर 2023, थियेटर्स

5. Farrey

दिल्ली के एक अनाथलय में रहने वाली नियती ने 10वीं बोर्ड में नेशनल लेवल पर टॉप किया. नियती को एक एलीट स्कूल में एडमिशन मिलता है, जहां उसके सहपाठी उससे परीक्षा में चोरी करने के लिए मदद मांगते है, नियती चीटींग रैकेट में फंस जाती है. फ़िल्म का निर्देशन सौमेंद्र पाढी ने किया है. फ़िल्म में अलीज़ेह अग्निहोत्री, जुही बब्बर और प्रसन्ना बिश्ट नज़र आए हैं.

Release Date: 24 नवंबर 2023

6.Three of Us

सिनेमैटोग्राफ़र से निर्देशक बने अविनाश अरुण की फ़िल्म. अविनाश अरुण ने पाताल लोक का निर्देशन किया था. फ़िल्म में एक ऐसी महिला की कहानी दिखाई गई है जिसे Dementia हो रहा है. वो अपने पति के साथ कोंकण तट पर बसे अपने पुराने घर पहुंचती है, अपने बचपन के प्यार से मिलती है. फ़िल्म में शेफ़ाली शाह, सिवानंद किरकिरे और जयदीप अहलावत नज़र आए हैं. फ़िल्म आपको भावनाओं के रोलर कोस्टर राइड पर ले जाएगी.

Release Date: 03 नवंबर 2023, थियेटर्स

7. Lakeerein

ये एक लीगल ड्रामा है जिसका निर्देशन दुर्गेश पाठक ने किया है. कहानी पाठक और सूर्य सक्सेना ने लिखी है. फ़िल्म में मैरिटल रेप जैसे गंभीर मुद्दे को उठाया गया है. फ़िल्म में आशुतोष राणा, बिदिता बाग, गौरव चोपड़ा और टिया बाजपेयी नज़र आए हैं.