Salaar Part 1 Trailer Released 2023 की मोस्ट अवेटेड फ़िल्म्स में से एक प्रभास की सालार: पार्ट 1 का ट्रेलर आखिरकार रिलीज़ किया गया. 1 दिसंबर की शाम को 3 मिनट 47 सेकेंड का ट्रेलर आया और कुछ ही घंटों में इसे लाखों व्यूज़ मिले. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सालार के ट्रेलर को 12 घंटों में ही 25 मिलियन से ज़्यादा व्यूज़ मिले. 1 दिसंबर को रणबीर कपूर की एनिमल और विक्की कौशल की सैम बहादुर रिलीज़ हुई और इसी बीच प्रभास की सालार का ट्रेलर आया. फै़न्स ने ट्रेलर कई तरह की प्रतिक्रियाएं दी.
क्या सालार पार्ट 1 रणबीर कपूर की एनिमल को टक्कर देगी?
YouTube
रणबीर कपूर की एनिमल ए रेटेड फ़िल्म है. 3 घंटे 21 मिनट की फ़िल्म को जहां एक तरफ़ काफ़ी पसंद किया जा रहा है वहीं दूसरी तरफ़ एक तबका ऐसा भी है जो इस काफ़ी वायलेंट बता रहा है. फ़िल्म देखकर आए कुछ फ़ैन्स की राय है कि ये काफ़ी हिंसक फ़िल्म है.
सालार पार्ट 1 के ट्रेलर की बात करें तो हिंसा के मामले में ये फ़िल्म एनिमल को कांटे की टक्कर दे रही है. सालार की कहानी नई नहीं है, मेकर्स ने ट्रेलर में ही कह दिया कि ये कहानी हज़ारों साल पुरानी है!
क्या है सालार पार्ट 1 की कहानी?
YouTube
Pinkvilla को दिए एक इंटरव्यू में सालार के निर्देशक प्रशांत नील ने फ़िल्म की कहानी (salaar part 1 – ceasefire ki kahani in hindi) पर चर्चा की. नील ने कहा, ‘सालार दो दोस्तों की कहानी है, जो पक्के दोस्त से सबसे बड़े दुश्मन बन जाते हैं. सालार पार्ट 1 में फ़िल्म की आधी कहानी बताई गई है.’ नील ने बताया कि दो दोस्तों की कहानी को दो पार्ट्स में दिखाया जाएगा. सालार पार्ट 1 ट्रेलर में दोनों ही फ़िल्मों की दुनिया की एक झलक दिखाई गई है.
सालार पार्ट 1 को 24 घंटे में कितने व्यूज़ मिले?
सालार पार्ट 1 के ट्रेलर को तेलुगू, तमिल, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी में रिलीज़ किया गया. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 12 घंटों में ही फ़िल्म के ट्रेलर को 25 मिलियन से ज़्यादा व्यूज़ मिले!
एक्स (पहले ट्विटर) यूज़र Hail Prabhas के मुताबिक अब तक टॉलीवुड में सबसे तेज़ 1 मिलिय लाइक्स प्रभास की सालार को मिले हैं.
जनता की प्रतिक्रिया
सालार पार्ट 1 ट्रेलर को मिले-जुले रिएक्शन्स मिल रहे हैं. कुछ लोग श्रुति हसन और प्रभास का मज़ाक उड़ा रहे हैं. वहीं कुछ लोग इसे साल का सबसे बड़ा ब्लॉकबस्टर बता रहे हैं.
Twitter
Twitter
Twitter
22 दिसंबर को सालार पार्ट 1 सीज़फायर सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.