प्रभास की लेटेस्ट फिल्म ‘साहो’ इस साल की बम्पर कमाई करने वाली फिल्मों में शामिल हो चुकी है। इस फिल्म ने इस साल धूम मचाने वाली फिल्मों ‘पठान’ और ‘जवान’ जैसी फिल्मों को पछाड़ दिया है। ऐसा लग रहा है कि ‘आदिपुरुष’ की असफलता के बाद एक्टर की ये फिल्म इतिहास रचने जा रही है।
प्रभास और श्रुति हासन की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तूफान ला दिया है। साल 2023 ने जाते-जाते भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के नाम एक ऐसी फिल्म कर दी है, जो कमाई के मामले में रोज नया इतिहास रचने जा रही है। हालांकि, ओपनिंग की बात करें तो प्रभास की ‘सालार’ अभी उनकी पिछली फिल्म ‘बाहुबली’ का रेकॉर्ड नहीं तोड़ पाई। ‘सालार’ ने तीन दिनों के भीतर ही 200 करोड़ का आकड़ा पार कर लिया है।
‘पठान’ और ‘जवान’ को ‘सालार’ ने दी धोबी पछाड़
बता दें कि करीब 250 करोड़ के बजट में बनी प्रभास की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है। Saalar का ये कलेक्शन इस साल बॉलीवुड की सबसे हिट फिल्म ‘जवान’ को पछाड़ डाला है, जिसने तीन दिनों में 206.06 करोड़ का कलेक्शन किया था।
‘सालार’ ने वर्ल्डवाइड किया 400 करोड़ का आंकड़ा पार
मेकर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्म ने तीन दिनों में 400 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। मेकर्स के आंकड़ों के मुताबिक, इस फिल्म ने 178.70 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन वर्ल़्वाइड पहले दिन किया था, वहीं दो दिनों में फिल्म ने 295.70 करोड़ रुपये की कमाई कर ली थी।
प्रभास की अब तक की फिल्मों की हिन्दी में कमाई
प्रभास की अब तक की शानदार फिल्मों में ‘बाहुबली 2’ ने हिन्दी में 510.99 करोड़, ‘साहो’ ने 145.67 करोड़, ‘बाहुबली’ ने 118.5 करोड़ और ‘राधे श्याम’ ने 19.36 करोड़ की कमाई की है।