साई पब्लिक स्कूल हमीरपुर में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाया गया

आशीष शर्मा

साई पब्लिक स्कूल हमीरपुर में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाया गया इस मौके पर मुख्य अतिथि हमीरपुर सदर विधायक आशीष शर्मा ने शिरकत की विधायक आशीष शर्मा का कार्यक्रम में पहुंचने पर स्कूल प्रधानाचार्य बबीता शर्मा द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। इस अवसर पर ब्रह्मकुमारी संस्था के सदस्य, विधायक आशीष शर्मा की पत्नी स्वाति शर्मा भी विशेष रूप से मौजूद रहे।

कार्यक्रम में नन्हे मुन्ने बच्चे द्वारा रंगा रंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। जिनको देख कर हर कोई दंग रह गया। स्कूल प्रिंसिपल बबीता शर्मा ने बताया कि आज वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया जिसमें विधायक आशीष शर्मा ने शिरकत की । उन्होंने बताया कि स्कूल में बच्चों को पढ़ाई के साथ साथ खेलकूद व अन्य गतिविधियों में भी शामिल किया जाता है जिससे बच्चे का सर्वांगीण विकास हो। बच्चे नशें से दूर रहे।