दुखद समाचार : जिंदगी की जंग हारा 10 वर्षीय आर्यन, संगड़ाह घाटी में शोक की लहर

सिरमौर जिला के संगड़ाह उपमंडल के तहत ठोठा  गांव से एक दुखद समाचार  मिला है, जहां 10 वर्षीय आर्यन का ब्रेन ट्यूमर से निधन हो गया है।

जानकारी के अनुसार ठोठा निवासी हरदेव के छोटे बेटे आर्यन की दो महीने पहले अचानक तबीयत बिगड़ी, जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया। पीजीआई चंडीगढ़ में चिकित्सकों की जांच के बाद पता चला कि बच्चे को ब्रेन ट्यूमर है। लेकिन परिजनों ने हिम्मत नहीं हारी और नियमित तौर पर बच्चे का उपचार करवाया। जिसके बाद नियमित रूप से बच्चे का इलाज चल रहा था।

बीते कल वीरवार को अचानक फिर से आर्यन की तबीयत बिगड़ी और उसने किराए के कमरे में ही दम तोड़ दिया। आर्यन की मौत के बाद माता-पिता का रो-रो कर बुरा हाल है। आर्यन प्राथमिक पाठशाला नौहराधार में चौथी कक्षा में पढ़ता था। माता-पिता हरदेव व जानकी देवी ने गांव से दूर इसीलिए कमरा लिया था, ताकि स्कूल जाने के लिए आर्यन को दूर न पड़े। छोटे बेटे के निधन से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया है। वहीं ग्राम पंचायत चोकर के प्रधान ने बच्चे के निधन पर शोक व्यक्त किया है।