SA vs NED: स्निकोमीटर पर स्पाइक्स, फिर भी आउट करार, वर्ल्ड कप में अंपायर का एक और विवादत फैसला

South Africa vs Netherlands: वर्ल्ड कप 2023 में साउथ अफ्रीका को नीदरलैंड के खिलाफ हार मिली। इस मैच में नीदरलैंड के बल्लेबाज तेजा निदामनुरु को विवादित तरीके से आउट दिया गया। इस वर्ल्ड कप में कई मौकों पर थर्ड अंपायर के फैसले पर सवाल खड़े हुए हैं। इसमें एक और फैसला जुड़ गया है।

तेजा निदामनुरुधर्मशाला: स्कॉट एडवर्ड्स की कप्तानी पारी और गेंदबाजों के उत्कृष्ट प्रदर्शन से नीदरलैंड ने बारिश से प्रभावित मैच में दक्षिण अफ्रीका को 38 रन से हराया। यह आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में तीन दिन के अंदर दूसरा बड़ा उलटफेर है। हालांकि इस मैच भी अंपायरिंग पर सवाल उठे। इस वर्ल्ड कप में कई मौकों पर अंपायरिंग के स्तर लगातार बातें हो रही हैं। नीदरलैंड के बल्लेबाज तेजा निदामनुरु के एलबीडब्यू पर विवाद हो रहा है।

स्निकोमीटर पर कई स्पाइक्स

27वें ओवर की आखिरी गेंद पर नीदरलैंड को छठा झटका लगा। साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज मार्को यानसेन की आगे फेंकी गेंद तेजा निदामनुरु के पैड पर आकर लगी। अंपायर ने बल्लेबाज को आउट करार दिया और तेजा ने तुरंत ही डीआरएस ले लिया। रिप्ले में गेंद बल्ले के काफी करीब थी। स्निकोमीटर पर भी स्पाइक्स दिख रहे थे। हालांकि जिस समय बैट गेंद के करीब था, उसी समय वह जमीन पर भी टकरा रहा था। ऐसे में थर्ड अंपायर ने माना की बैट जमीन पर लगने की वजह से स्पाइक्स बने हैं। गेंद बल्ले पर नहीं लगी है। इसके बाद बॉल ट्रैकिंग में गेंद विकेट पर लगती दिखी और तेजा निदामनुरु को आउट करार दिया गया।

स्मिथ के विकेट पर भी हुआ था विवाद

वर्ल्ड कप 2023 में डीआरएस सवालों के घेरे में है। साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के मुकाबले में भी ऐसा हुआ था। गेंद स्टीव स्मिथ के पैड पर लगी थी लेग स्टंप के बाहर जाती दिख रही थी लेकिन बॉल ट्रैकिंग में वह लेग स्टंप पर टकरा गई। मैदानी अंपायर को भी इसपर भरोसा नहीं हुआ। उसी मैच में मार्कस स्टोइनिस भी विवादित तरीके से डीआरएस पर आउट दिए गए थे। डेविड वॉर्नर भी श्रीलंका के खिलाफ आउट दिए जाने पर भड़क गए थे।

नीदरलैंड को मिली जीत

नीदरलैंड ने अफगानिस्तान की गत चैंपियन इंग्लैंड के खिलाफ मिली जीत से प्रेरणा लेकर दक्षिण अफ्रीका के विजय अभियान पर रोक लगाई। दक्षिण अफ्रीका की टीम ने पहले दो मैच में बड़े अंतर से जीत दर्ज की थी। नीदरलैंड ने पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किए जाने के बाद निर्धारित 43 ओवर में आठ विकेट पर 245 रन चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। एडवर्ड्स ने 69 गेंद पर नाबाद 78 रन बनाए जिसमें 10 चौके और एक छक्का शामिल है। विस्फोटक बल्लेबाजों से सजी दक्षिण अफ्रीका की टीम 42.5 ओवर में 207 रन बनाकर आउट हो गई।