ग्रामीण आर्थिकी हिमाचल की खुशहाली का आधार – संजय अवस्थी स्थानीय निवासियों के अधिकारों के प्रति प्रदेश सरकार सदैव सजग ‘सरकार गांव के द्वार’ के तहत किया हरसंगधार और चलैली में समस्याओं का निराकरण

अर्की के विधायक संजय अवस्थी ने कहा कि ग्रामीण आर्थिकी हिमाचल की खुशहाली का आधार और विभिन्न योजनाओं के माध्यम से किसानों, बागवानों, दुग्ध उत्पादकों और शिक्षित बेरोज़गार युवाओं की बेहतरी के लिए कार्य किया जा रहा है। संजय अवस्थी ने आज अर्की विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत सेवड़ा चंडी के गांव हरसंगधार के मंदिर प्रांगण में तथा ग्राम पंचायत बनोह खरड़हट्टी के गांव चलैली में ‘सरकार गांव के द्वार’ कार्यक्रम के तहत लोगों की समस्याओं का निकारण करने के उपरांत उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित कर रहे थे।
संजय अवस्थी ने कहा कि प्रदेश सरकार जहां अधिक से अधिक किसानों को प्राकृतिक खेती के लिए प्रोत्साहित कर रही है वहीं दूध के मूल्य में समुचित वृद्धि की गई है ताकि दुग्ध उत्पादकों को बेहतर मूल्य मिल सके। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने प्राकृतिक खेती उत्पादकों के विपणन की दिशा में कार्य आरम्भ कर दिया है और यह सुनिश्चित बनाया जाएगा कि किसानों को उनकी प्राकृतिक खेती उत्पादों का बेहतर मूल्य मिले।
उन्होंने कहा कि शिक्षित बेरोज़गार युवाओं के लिए राजीव गांधी स्टार्ट-अप योजना के विभिन्न घटक महत्वपूर्ण सिद्ध हो रहे हैं। प्रदेश सरकार का यह प्रयास है कि हिमाचलवासी अपनी बंजर भूमि का भी दोहन कर सकें। उन्होंने कहा कि इस दिशा में इस भूमि पर स्थापित किए जाने वाले सौर संयंत्र लाभकारी सिद्ध हो रहे हैं।
विधायक ने कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षा क्षेत्र को भी सर्वोच्च अधिमान दे रही है। सभी विधानसभा क्षेत्रों में 1-1 राजीव गांधी डे-बोर्डिंग स्कूल स्थापित करने के लिए प्रक्रिया अलग-अलग चरणों में है। उन्होंने कहा कि अर्की विधानसभा क्षेत्र में स्थापित होने वाले इस विद्यालय के लिए 20 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की गई है। उन्होंने कहा कि यह विद्यालय संतुलित शिक्षा का आधार बनेंगे।
संजय अवस्थी ने कहा कि गरीब वर्ग के मेधावी छात्रों के लिए प्रदेश सरकार की डॉ. यशवंत सिंह परमार विद्यार्थी ऋण योजना सम्बल बनी है। योजना के तहत पात्र हिमाचली विद्यार्थी व्यावसायिक व तकनीकी शिक्षा व विश्वविद्यालय से पी.एच.डी. करने के लिए एक प्रतिशत ब्याज़ की दर पर अधिकतम 20 लाख रुपए तक का ऋण प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि इस योजना का जानकारी पात्र विद्यार्थियों तक पहुंचाएं।
संजय अवस्थी ने कहा कि हरसंगधार में मंदिर की सराय के निर्माण के लिए वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत मामला उचित स्तर पर प्रेषित किया गया है और शीघ्र ही इस दिशा में उचित स्वीकृति प्राप्त हो जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि संवेदनशीलता के साथ समस्याओं का उचित समाधान करें और बेहतर समन्वय बनाए रखें। उन्होंने कहा कि वन्य जीवों के संरक्षण के साथ-साथ स्थानीय निवासियों के अधिकारों की रक्षा के लिए प्रदेश सरकार सदैव सजग है।
उन्होंने मंदिर में खिड़की एवं अन्य निर्माण कार्यों के लिए एक लाख रुपए प्रदान करने की घोषणा की। उन्होंने पकोटी सड़क के कार्य के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त होते ही समुचित धनराशि प्रदान करने की घोषणा की।
उन्होंने जल शक्ति विभाग को ग्राम पंचायत बनोह खरड़हट्टी एवं साथ लगते क्षेत्रों में सिंचाई योजना के लिए प्रारूप एवं प्राकलन तैयार करने के निर्देश दिए ताकि समुचित धनराशि उपलब्ध करवाई जा सके। उन्होंने क्षेत्र में पेयजल योजना के लिए प्राकलन अनुसार 17 लाख रुपए उपलब्ध करने की घोषणा भी की। उन्होंने लोगों को विश्वास दिलाया कि सभी के सहयोग से अर्की विधानसभा क्षेत्र का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित होगा।
उन्होंने राजकीय प्राथमिक विद्यालय चलैली के बच्चों को अपनी ओर से 2100 रुपए भी दिए।
संजय अवस्थी ने इससे पूर्व हरसंगधार स्थित मंदिर में पूजा-अर्चना की। उन्होंने चलैली में श्री झंडा साहिब गुरु स्थान पर शीश नवाया और सभी के उज्जवल भविष्य तथा सुख-समृद्धि की कामना की।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत बनोह खरड़हट्टी के प्रधान कृष्ण दत्त पाल, ग्राम पंचायत मान के प्रधान सुरेंद्र कुमार, ग्राम पंचायत जलाना की प्रधान सुनीता गर्ग, ग्राम पंचायत बनोह खरड़हट्टी के उप प्रधान नवीन शर्मा, ग्राम पंचायत सेवड़ा चंडी के उप प्रधान तुलसीराम, बाघल लैंड लूजर सोसायटी के प्रधान जगदीश ठाकुर, कांग्रेस पार्टी के सतीश कश्यप, दयाराम, दिनेश शर्मा, मंदिर समिति के प्रधान परस राम ठाकुर, उप-प्रधान दिला राम, खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. ताराचन्द नेगी, राज्य विद्युत बोर्ड के अधिशाषी अभियंता संदीप कुमार, ए.सी.एफ. वाइल्ड लाइफ विनोद, विभिन्न विभागों के अधिकारी व अन्य गणमान्य व्यक्ति तथा स्थानीय निवासी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *