ग्रामीण क्षेत्र की आधारभूत संरचना को सशक्त बनाना प्रदेश सरकार की प्राथमिकता – राजेश धर्मानी

म पंचायत कसारू में सुनी जन समस्याएं, मौके पर किया समाधान

बिलासपुर 6 फरवरी:

नगर नियोजन, आवास एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्मानी ने वीरवार को विकासखंड घुमारवीं की ग्राम पंचायत कसारू में ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और उनका मौके पर समाधान किया। उन्होंने कहा कि घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक गांव और पंचायत का एक समान विकास सुनिश्चित करना उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि विकास परियोजनाओं के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र की आधारभूत संरचना को सशक्त बनाया जाएगा ताकि आमजन को सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हो सकें।

मंत्री राजेश धर्मानी ने जन समस्याओं का समाधान करते हुए कई परियोजनाओं की घोषणा की:

इस अवसर पर मंत्री ने छंजयार से सिद्ध बाबा गोदड़ नाथ जी मंदिर तक जाने वाली सड़क का उद्घाटन किया, जिसका निर्माण लगभग 20 लाख रुपए की लागत से किया गया है। यह सड़क न केवल श्रद्धालुओं के आवागमन को सुगम बनाएगी, बल्कि स्थानीय लोगों को भी लाभान्वित करेगी।

इसके अतिरिक्त, कठलग़ स्कूल में बास्केटबॉल कोर्ट के निर्माण के लिए 5 लाख रुपए की स्वीकृति प्रदान की गई, जिससे युवाओं को खेल सुविधाएं उपलब्ध होंगी।

मंत्री ने कहा कि कसारू, पटा और सेऊ पंचायत के मध्य करयालग-सोहल चैडी के समीप आईटीआई भवन के लिए भूमि स्थानांतरित कर दी गई है और निर्माण कार्य शीघ्र आरंभ किया जाएगा। कहा कि तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए यह एक महत्वपूर्ण कदम होगा, जिससे स्थानीय युवाओं को व्यावसायिक प्रशिक्षण प्राप्त करने का अवसर मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *