मोटर व्हीकल एक्ट की अवहेलना करने वाले करीब 25 वाहन चालकों के मौके पर चालान काटे गए। यह अभियान सुबह 11 बजे मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर ) जतिन मेहता की अध्यक्षता में शुरू किया गया।इस दौरान सीट बेल्ट न पहनने वाले और दोपहिया वाहन चालकों द्वारा हेलमेट न पहनने जैसे मामलों पर विशेष ध्यान दिया गया। जिन वाहनों के दस्तावेज अधूरे पाए गए या जो यातायात नियमों की अनदेखी कर रहे थे, उन पर भी कार्रवाई की गई।एमवीआई जतिन मेहता ने बताया कि यह चेकिंग रूटीन प्रक्रिया के तहत की गई, ताकि लोग मोटर वाहन अधिनियम के नियमों के प्रति जागरूक हो सकें। उन्होंने अपील की कि लोग सड़क पर वाहन चलाते समय सभी जरूरी दस्तावेज साथ रखें, सीट बेल्ट लगाएं और दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनना न भूलें।उन्होंने यह भी कहा कि “सुरक्षा सिर्फ कानून की मजबूरी नहीं, जीवन की ज़रूरत है।” आरटीओ विभाग का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और नियम तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।बाइट एमवीआई जतिन मेहता