हिमाचल में इस बार की अगर बात करें तो किसानों के साथ बागवानों को भी अपनी उपज के काफी अच्छे दाम मिल रहे हैं अगर बात करें तो सेब के दामों में रोजाना बढ़ोतरी देखने को मिल रही है जिसके चलते बागवानों के चेहरे भी खिल चुके है प्रत्येक क्वालिटी के सब को इस बार से मंडी सोलन में अच्छे दाम मिल रहे है।
सेब व्यापारी ईशान का कहना है कि अगर बात करें तो एवरेज के हिसाब से अभी तक 1500 से 2500 तक सेब बिक रहा है । उनका कहना है कि अगर बात आज की की जाए तो आज रॉयल क्वालिटी का सेब 3000 तक बिक चुका है और आगे भी अभी सेब के दामों में बढ़ोतरी होने की उम्मीद जताई जाती है उनका कहना है की मंडी में अच्छी क्वालिटी का सेब न पहुंचने की वजह से दाम थोड़े कम हो जाते हैं उन्होंने सभी भगवानों से निवेदन किया है कि अच्छी क्वालिटी का सेफ्टी तोड़कर मंडी भेजें ताकि उन्हें अपनी पैदावार के अच्छे दाम मिल सके ।