सोलन में रोटरी क्लब सोलन द्वारा हेल्थ कैम्प लगाया जा रहा है। इस कैम्प में विभिन्न तरह के टैस्ट निशुल्क किए जाएंगे और निशुल्क दवाएं भी दी जाएँगी। यह जानकारी रोटरी क्लब के अध्यक्ष नवदीप महिंद्रू ने मीडिया को दी। उन्होंने बताया कि इस कैम्प का करवाने का मुख्य उदेश्य उन नागरिकों को एक मंच प्रदान करना है जहाँ वह बिना समय गंवाए अपने स्वास्थ्य की जांच निशुल्क करवा सकें। उन्होंने कहा कि आज लोग बेहद व्यस्त हो गए है और स्वस्थ्य की जांच करवाने तक का समय उनके पास नहीं है। इस लिए उनके क्लब ने यह कैम्प करवाने का निर्णय लिया है।
अधिक जानकारी देते हुए क्लब के अध्यक्ष नवदीप महिंद्रू ने बताया कि आठ नवंबर को दुर्गा क्लब में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह कैम्प विशेष तौर पर दिल की बीमारियों पर केंद्रित रहेगा। इसके अलावा भी किसी भी बिमारी से पीड़ित रोगी अपनी जांच भी करवा सकते है। जिसमें एमएमयू हॉस्पिटल के सुप्रसिद्ध चिकित्स्क अपनी निशुल्क सेवाएं देंगे। उन्होंने बताया कि इस कैम्प में एससीजी, शुगर ब्लड प्रेशर जैसे टैस्ट भी निशुल्क किए जाएंगे।