शूलिनी मेले से पहले सोलन में सड़कें चमकाईं, PWD ने पेचवर्क और टारिंग का कार्य किया पूरा

सोलन शहर में आयोजित होने जा रहे राज्य स्तरीय शूलिनी मेले के मद्देनज़र लोक निर्माण विभाग  ने शहर की सड़कों की मरम्मत और सौंदर्यीकरण का कार्य पूरा कर लिया है। विभाग द्वारा पेचवर्क और टारिंग का कार्य बीते दिनों शुरू किया गया था, जो अब संपन्न हो चुका है। PWD सोलन उपमंडल के एस.डी.ओ सुरेंद्र शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि यह कार्य एनुअल मेंटेनेंस प्लान के तहत किया गया है। इसमें शहर की प्रमुख सड़कों पर जहां-जहां गड्ढे थे, वहां पेचवर्क और टारिंग का काम सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया है। इसमें मॉल रोड, डीसी ऑफिस मार्ग, कोटलानाला रोड और सोलन अस्पताल मार्ग प्रमुख हैं। एस.डी.ओ सुरेंद्र शर्मा  ने बताया  कि बारिश के कारण मॉल रोड पर हुए नुकसान की मरम्मत भी दोबारा कर दी गई है। हालांकि उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि मॉल रोड की पूरी टारिंग एनुअल मेंटेनेंस के तहत नहीं की जा सकती है। इसके लिए अलग से मेंटेनेंस प्लान आता है, जिसके अनुसार तय समय पर कार्य होता है। सुरेंद्र शर्मा ने यह भी बताया कि हाल ही में हुई बारिश के कारण सड़कों पर गिरी मिट्टी और मलबे ने ड्रेनेज सिस्टम को काफी प्रभावित किया है। ऐसे में विभाग द्वारा नालियों की सफाई और मिट्टी हटाने का कार्य भी शुरू कर दिया गया है, ताकि सड़कों की चौड़ाई और जल निकासी सुचारू बनी रहे।बाइट  एस.डी.ओ सुरेंद्र शर्मा