सोलन में  नाबार्ड के माध्यम से 130 करोड़ रुपये की लागत से सड़कों का हो रहा  निर्माणसोलन

लोक निर्माण विभाग नाबार्ड योजना के तहत सोलन जिले में सड़कों के निर्माण कार्य को गति दे रहा है। सोलन के लोकनिर्माण विभाग के सुप्रीटेंडेंट इंजीनियर अजय शर्मा  ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि जिले में करीब 130 करोड़ रुपये की लागत से सड़कों का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए आवश्यक प्रक्रियाएं जारी हैं। इस परियोजना के तहत सोलन जिले में सड़कों का व्यापक विस्तार होगा, जिससे स्थानीय लोगों को आवागमन में सुविधा मिलेगी। पूरा खर्च नाबार्ड योजना के तहत किया जाएगा, जिससे बुनियादी ढांचे को मजबूती मिलेगी।लोकनिर्माण विभाग के सुप्रीटेंडेंट इंजीनियर अजय शर्मा बताया कि अर्की और कसौली विधानसभा क्षेत्रों में तीन सड़कों का निर्माण कार्य प्रगति पर है, जबकि आठ अन्य सड़कों के लिए टेंडर प्रक्रिया अमल में लाई जा रही है। इन सभी सड़कों का निर्माण अगले वर्ष तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। byte लोकनिर्माण विभाग के सुप्रीटेंडेंट इंजीनियर अजय शर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *