जिला मुख्यालय में राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक का आयोजन

Review meeting of revenue officers organized in the district headquarters

 

जिला मुख्यालय के बचत भवन में बुधवार को जिला के सभी राजस्व अधिकारियों की कार्यों की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता बिलासपुर के उपायुक्त आबिद हुसैन सादिक ने की। बैठक में जिले के सभी उपमंडलाधिकारियों, तहसीलदारों, और नायब तहसीलदारों के राजस्व कार्यों का विस्तृत मूल्यांकन किया गया, जिसमें सीमांकन, बंदोबस्त, त्रुटि सुधार, भू-अभिलेख, भू-अर्जन, बंटवारा, खाता विभाजन सहित सभी प्रमुख राजस्व प्रकरणों की प्रगति की गहन समीक्षा शामिल थी।

उपायुक्त आबिद हुसैन सादिक ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि राजस्व से जुड़े सभी मामलों का समयबद्ध निराकरण अत्यंत आवश्यक है, क्योंकि ये मामले आम जनता के अधिकारों और हितों से प्रत्यक्ष रूप से जुड़े होते हैं। उन्होंने कहा कि समय पर निराकरण सुनिश्चित कर आम जनता को राहत प्रदान की जा सके। इसके लिए राजस्व विभाग के सभी अधिकारी-कर्मचारियों को इन मामलों के समाधान में संवेदनशीलता और तत्परता दिखाने के निर्देश दिए गए। उपायुक्त ने विशेष रूप से यह सुनिश्चित करने को कहा कि सभी लंबित राजस्व प्रकरणों का त्वरित एवं समयबद्ध निराकरण हो, जिससे जनता को अनावश्यक कठिनाइयों का सामना न करना पड़े।