सोलन में आज विकास कार्यों को लेकर एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसमें स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। बैठक में सरकारी व गैर-सरकारी सदस्यों सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। इस दौरान क्षेत्र में चल रही विकास योजनाओं की विस्तार से समीक्षा की गई।बैठक में स्वास्थ्य, शिक्षा, ग्रामीण सड़कों और अन्य विकास परियोजनाओं सहित करीब 200 मदों पर चर्चा की गई। इसके साथ ही पानी की समस्या, बोरवेल के अनियंत्रित निर्माण और जल के दुरुपयोग जैसे मुद्दों पर भी गंभीर मंथन किया गया। अधिकारियों ने योजनाओं की प्रगति से अवगत कराया और समस्याओं के समाधान को लेकर अपने सुझाव रखे।
स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल ने बैठक के बाद कहा कि कथेड़ के पास बन रहे अस्पताल का निर्माण कार्य तय समय सीमा में पूरा किया जाना सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि अस्पताल निर्माण का कार्य 30 अप्रैल तक हर हाल में पूरा किया जाए।कर्नल शांडिल ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री द्वारा यह आश्वासन दिया गया है कि यदि कार्य समय पर पूरा होता है तो धन की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने जल संरक्षण को लेकर भी चिंता जताते हुए कहा कि बोरवेल के अनियंत्रित निर्माण और पानी के दुरुपयोग पर सख्ती से रोक लगाई जाएगी और सभी विभागों को समन्वय के साथ काम करने के निर्देश दिए गए हैं।
सोलन में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक, स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल रहे मुख्य अतिथि