राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा किस को चुन कर संसद भेजा जिसको त्रासदी के 6 दिन बाद आपने संसदीय क्षेत्र की याद आई

Revenue Minister Jagat Singh Negi said, 'Whom did you elect and send to Parliament, whom did you remember about the parliamentary constituency after 6 days of the tragedy?

मंडी संसदीय क्षेत्र के लोग आज पश्चता रहे है किस को चुन कर संसद भेजा जिसको त्रासदी के 6 दिन बाद आपने संसदीय क्षेत्र की याद आई। यह बात प्रदेश बागबानी एवं राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने न्यूज़ 18 हिमाचल से खास बातचीत करते हुए कहीं। उन्होंने मंडी संसदीय क्षेत्र के संसद कंगना रनौत पर प्रहार करते हुए कहा कि जन प्रतिनिधि को त्रासदी के समय राहत एवं बचाव के लिए तुरंत आपदा ग्रस्त क्षेत्र में पहुंचना होता है न की मौसम साफ होने का इंतज़ार करना पड़ता हैं। यह एक हमारे लिए दुखद अनुभव है कंगना रनौत मात्र औपचारिकता निभाने आ रही है। केंद्र सरकार ने अभी तक को राहत त्रासदी क्षत्रों के लिए जारी नहीं किया है कंगना आज आ रही है तो केंद्र सरकार से बड़ी राहत राशि ले कर आते और लोगों को राहत पहुंचाते। उन्होंने कहा कि ऐसे कठिन समय में केंद्र से कोई सहायता नहीं मिला और न हो कठिन समय में कंगना रनौत लोगों के बीच पहुंचे भाजपा के लोग सिर्फ बड़ी बड़ी बात कर सकते है न कि कठिन समय में लोगों के साथ खड़े रह सकते हैं