नौहराधार में तीन दिवसीय खेलकुद प्रतियोगिता आरंभ सेवानिवृत्त कनिष्ठ अभियंता अमर सिहं चौहान ने किया शुभारंभ

Retired junior engineer Amar Singh Chauhan inaugurated the three-day sports competition in Nauhradhar.

 

गिरीपार क्षेत्र के नौहराधार में तीन दिवसीय महिला पुरुष की खेलकूद प्रतियोगिता का युवाओं को नशे से बचाने के लिए हिमाचल यंग नौहराधार में खेल प्रतियोगिता आंरभ हो गई । प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्यातिथि के रूप में अमर सिंह चौहान सेवानिवृत्त कनिष्ठ अभियंता अमर सिहं व वशिष्ट अतिथि पूर्व पंचायत समिति सदस्य हेतराम शर्मा ने शिरकत की। मुख्य अतिथि व विशेष अतिथि का हिमाचल यंग नौहराधार के युवाओ द्वारा फूल मालाओ ,ढ़ोल नगाडो के साथ भव्य स्वागत किया
हिमाचल यंग नौहराधार के अध्यक्ष विवेक ने बताया क़ी युवाओं को नशे जैसी खतरनाक आदतों से बचाने के लिए हिमाचल यंग नौहरा धार के युवाओं द्वारा वर्ष की भांति इस वर्ष भी खेल कूद प्रतियोगिता पुरुष व महिला वर्ग की आयोजित करवाई जा रही है । प्रतियोगिता की खास बात यह है कि इस प्रतियोगिता में महिलाओ के लिए भी कबड्डी, बॉलीबाल रस्सा कशी और अन्य खेलों का आयोजन किया जा रहा है । गौरतलब है कि इस प्रतियोगिता में जहां क्षेत्र के पुरुष युवाओं ने प्रतियोगिता में भाग लिया। वहीं ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस तीन दिवसीय प्रतियोगिता में आठ टीमें भाग ले रही है जबकि 15 टीमें पुरुष वर्ग ले रहे है। इस खेलकूद प्रतियोगिता में महिला वर्ग में कबड्डी के पहले मुकाबले में व्यापार मंडल नौहराधार, डियूड़ी खड़ाह, साँतानी ने दूसरे राउंड में जगह बना ली है । वहीँ कबड्डी में पुरुष वर्ग में आई.टी.आई नौहराधार, यंग स्टार नौहराधार , संगड़ाह टीमों ने दूसरे राउंड में जगह बना ली है। बॉली बॉल मे बोगधार ने अगले दौर मे जगह बना ली है ।
आयोजन कर्ता विवेक चौहान ने बताया कि को महिलाओं की रसा कस्सी प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *