सेवानिवृत्त कर्नल संजय शांडिल का देलगी दौरा, ग्रामीणों की समस्याओं पर चर्चा
ग्राम पंचायत देलगी में आज सेवानिवृत्त कर्नल संजय शांडिल ने दौरा कर स्थानीय ग्रामीणों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं व आवश्यकताओं पर चर्चा की। इस दौरान रूग गांव सहित आसपास के कई गांवों के निवासियों से संवाद स्थापित कर उनकी मांगों को समझा गया।
कर्नल शांडिल ने कोठी-रूग-देलगी सड़क परियोजना का भी निरीक्षण किया, जो निर्माणाधीन है। यह सड़क कोठी, रूग, गरा, कुम्हारड़ी, नेरी, मांगना और रेहाना जैसे गांवों को जोड़ते हुए हजारों ग्रामीणों को बेहतर परिवहन सुविधा प्रदान करेगी। इस निरीक्षण के दौरान लोक निर्माण विभाग के अधिकारी भी मौके पर मौजूद थे, जिनसे सड़क निर्माण की प्रगति पर चर्चा हुई।
इसके अलावा, कर्नल शांडिल ने देलगी में निर्माणाधीन आयुर्वेदिक औषधालय का भी जायजा लिया और वहां की सुविधाओं का अवलोकन किया। तत्पश्चात, उन्होंने पंचायत उपप्रधान श्री सीता राम जी से मुलाकात की, जो पिछले कुछ समय से अस्वस्थ चल रहे हैं। उन्होंने उनका हाल-चाल जाना और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत की प्रधान श्रीमती प्रोमिला शर्मा, पूर्व प्रधान सालिग राम ठाकुर, बीडीसी सदस्य सुषमा चौहान, वार्ड सदस्य श्रीमती लता वर्मा, रीता जी, गीता जी, राकेश शर्मा सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।